लालकुआं (महानाद) : पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान और सफारी का रबरामद की है।
मामले का खुलासा करते हुए सीओ संगीता ने बताया कि 25 अप्रैल को रावतनगर, किशनपुर, सकुलिया, मोटाहल्दू, हल्दूचौड़, लालकुआं निवासी भगवत सिंह रावत पुत्र अमर सिंह रावत ने तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर 30 हजार रुपये की नकदी तथा स्वर्ण आभूषण व लैपटॉप आदि चोरी कर लिये हैं। तहरीर के आधार पर धारा 380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई गौरव जोशी के सुपुर्द की गई।
थाना क्षेत्रान्तर्गत हो रही नकबजनी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा विशेष टीम गठन के निर्देश दिए गए। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के निर्देशन तथा सीओ लालकुआं संगीता के पर्यवेक्षण व कोतवाल लालकुआं डीएस फर्त्याल के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस की टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा 100-150 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास किये गये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिनांक 25-04-2024 को एसआई गौरव जोशी व टीम के अथक प्रयास से बेरीपड़ाव, खुर्पिया फार्म मैदान के पास जंगल की तरफ किनारे खड़ी एक टाटा सफारी में बैठे 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम चारों ने मिलकर दिन में रैकी करके दिनांक 21.04.2024 की रात को टाटा सफारी को एक जगह खड़ा कर मोटाहल्दू, सकूलिया के एक घर में ताला तोड़कर चोरी की थी।
सीओ संगीता ने बताया कि अभियुकतगण द्वारा दिन में संयुक्त रुप से वाहन में बैठकर अपने साथियों के साथ मिलकर बंद घरों की रैकी की जाती है और उसी समय इनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये घर चिन्हित कर, ताले लगे घर में ताला तोड़कर या कुंडा खोलकर या जाली या खिड़की काटकर अंदर घुस जाते हैं और चोरी करके चोरी में मिले सामान को छोटे छोटे टुकड़ो में धीरे- धीरे काट कर बेचते रहते हैं। चारों शातिर किस्म के अपराधी हैं जो कि लगातार चोरी, नकबजनी की घटना को अंजाम देते रहते हैं। इनके विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में भी मुकदमें पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- उज्जवल सिंह परगांई (19 वर्ष) पुत्र नन्दन सिंह परगांई निवासी देवलचौड़ चौराहा, पेट्रोल पम्प के पीछे, हल्द्वानी।
2-संदीप कुमार (19 वर्ष) पुत्र नन्द किशोर निवासी महर्षि रोड, कृष्णा फार्म हाउस, देवलचौड़, हल्द्वानी।
3-राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू (21 वर्ष) पुत्र गोविन्द चौहान निवासी धनपुरी, पंचायतघर, हल्द्वानी।
4- सुभाष दिवाकर (20 वर्ष) पुत्र अशोक दिवाकर निवासी देवलचौड़ चौराहा, हल्द्वानी।
बरामदगी- एक अदद लैपटॉप मय चार्जर, एक जोड़ा कर्णफूल पीली धातु , एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक चैक बुक, 5- घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी।
पुलिस टीम में एसआई गौरव जोशी, एएसआई बल्लभ जोशी, हे.कां. त्रिलोक सिंह रौतेला, कां. मनीष कुमार, गुरमेज, अनिल शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा तथा लता जोशी शामिल थे।
I’ll immediately grab your rss as I can not find your email subscription link or newsletter service.
Do you’ve any? Kindly allow me know in order that I may just subscribe.
Thanks.
Please let me know if you’re looking for a article writer
for your weblog. You have some really great posts and I think I would be a good
asset. If you ever want to take some of the load off, I’d love to
write some content for your blog in exchange for a link back to
mine. Please send me an email if interested. Many thanks!