ट्रैक्टर चोरी मामले में सहायक आबकारी आयुक्त पन्नलाल शर्मा सहित 2 गिरफ्तार

0
762

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने आबकारी विभाग के कार्यालय से चोरी हुए ट्रैक्टर को महज 48 घंटे में बरामद कर सहायक आबकारी आयुक्त तथा उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद ट्रैक्टर की कीमत करीब 10 लाख रुपए है।

आपको बता दें कि उप आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 रुद्रपुर खीमानंद शर्मा ने पंतनगर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आबकारी विभाग द्वारा दिनांक 29.08.2023 को दबिश के दौरान शराब की तस्करी करते हुए एक ट्रैक्टर फार्मट्रेक और ट्रॉली को पकड़ा गया था। जिसे कोर्ट के आदेशानुसार बरामद शराब को आबकारी मालखाने में रखा गया तथा ट्रैक्टर ट्रॉली को कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, उधम सिंह नगर परिसर में खड़ा किया गया था।

खीमानंद शर्मा ने बताया कि आबकारी कार्यालय में रहने वाले पीआरडी जवान अवधेश कुमार ने जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को बताया कि दिनांक 03.09.2023 को रात्रि में भतपूर्व पीआरडी जवान सुरजीत एवं धर्मवीर ने सहायक आबकारी आयुक्त पन्नालाल के निर्देशानुसार उनसे सम्पर्क किया तथा उसे रात्रि में मुखबिरी में ले गये और उसी दौरान उनके कुछ साथियों ने कार्यालय परिसर में खड़े ट्रैक्टर को बदलकर उसके स्थान पर दूसरा ट्रैक्टर खड़ा कर दिया।

इसके पश्चात उक्त घटना के सम्बन्ध में कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि दिनांक 03.09.2023 की रात्रि 08ः52 बजे पर एक व्यक्ति गेट खोलता एवं दूसरा व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर गेट के अन्दर आता दिखाई दिया। रात्रि 08.57 बजे पर 02 व्यक्ति ट्रैक्टर को गेट से बाहर ले जाते हुये दिखाई दे रहे हैं। उपरोक्त व्यक्तियों ने अवैध शराब के परिवहन में जब्त ट्रैक्टर के स्थान पर कोई पुराना ट्रैक्टर कार्यालय में खड़ा कर दिया है।

मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी ने बताया कि दिनांक 05-09-2023 को खीमानंद शर्मा द्वारा थाना पंतनगर में दी गई तहरीर के आधार पर थाना पंतनगर में धारा 380, 409, 417, 418, 420 आईपीसी बनाम धर्मवीर आदि पंजीकृत किया गया तथा उनके आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पंतनगर द्वारा जनपद व थाना स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना से सम्बंधित सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व संदिग्धों से पूछताछ की गई। पंतनगर पुलिस द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन उधम सिंह नगर को दिनांक 07/09/2023 को हिरासत पुलिस लिया गया। विस्तृत पूछताछ के उपरान्त अभियुक्त पन्नालाल शर्मा की निशानदेही पर दबिश देकर हरपेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम बाजपुर को उपरोक्त घटना से सम्बंधित ट्रेक्टर को बरामद कर दिनांक 07/09/2023 को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 120बी आईपीसी की वृद्धि की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here