बातों के जाल में फंसाकर, बंधक बनाकर वसूलते थे पैसे, 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

0
226
अपहृत नाबालिग युवतियां हरिद्वार से बरामद

प्रदीप फुटेला
गदरपुर (महानाद) : पुलिस ने बातों के जाल में फंसाकर, बंधक बनाकर पैसे वसूलने वाले 3 जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि मंगलवार को गनपत पुत्र नरोत्तम निवासी लखनऊ कालोनी, गदरपुर ने दी की उसके भतीजे राजकुमार पुत्र चौखे लाल को मलकीत कौर नाम की महिला व उसके साथियांे ने बंधक बना लिया है और अब वे उनसे पैसों की मांग कर रहे हैं। गनपत की तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर में एफआईआर सं. 242/2021 धारा 384, 342 आईपीसी बनाम मलकीत कौर व अन्य दर्ज की गइ।

मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ऊधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर तथा एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार व सीओ बाजपुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर सुरागरसी / पतारसी व मोबाईल लोकेशन की मदद से मंगलवार को ही उक्त घटना में बंधक राजकुमार पुत्र चौखे लाल को गडार बस्ती, गूलरभोज से तीन लोगों के चंगुल से छुडवाकर मौके से तीनो अभियुक्तगणों – कुलदीप सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी हरिपुरा, बाजपुर, मलकीत कौर पत्नी कृष्ण सिंह निवासी कुंवरपुर, मिलकखानम जिला रामपुर तथा किरन पत्नी कुलदीप निवासी खाईखेड़ी, थाना आईटीआई, उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि हम लोग अलग-अलग व्यक्तियों को फोन कर अपने जाल में फंसाकर मिलने को बुलाते है। फिर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसो की माँग करते हैं। यही हमारा पेशा है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गदरपुर सतीश चन्द्र कापड़ी, गूलरभोज चौकी एसआई जगदीश चन्द्र तिवारी, सकैनिया चौकी प्रभारी एसआई हरविन्दर कुमार, कां. दीपक जोशी, कैलाश मनराल तथा दीपा लटवाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here