काशीपुर : चोरी की बाइक के साथ पकड़े गये मछली बाजार के 2 चोर

0
329

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कटोराताल चौकी इंचार्ज एसआई बिपुल जोशी ने मछली बाजार के 2 चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए कटोराताल चौकी इंचार्ज एसआई बिपुल जोशी ने बताया कि दिनांक 1.4.2025 को बैंतवाला, कुंडा निवासी जमील अहमद पुत्र अल्ताफ ने अपनी बाइक चोरी की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसके आधार पर बीएनएस की धारा 303(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश शुरु की गई।

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन व एसपी अअभय सिंह व सीओ दीपक सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा 100-150 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुरागरसी पतारसी करते हुए बृहस्पतिवार को ईदगाह के सामने, आम के बगीचे से 2 चोरों अजीम उर्फ पांडे उर्फ पांडा पुत्र मौ. सद्दीक तथा गौरव उर्फ लक्की पुत्र योगेश जोशी निवासी मछली बाजार, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की गई।

पुलिस टीम में एसआई बिपुल जोशी, गिरीश चन्द्र, कां. प्रेम कनवाल, ईश्वर सिंह, एसपीओ माजिद व राहुल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here