काशीपुर : दहेज में 20 लाख की नकदी व कार नहीं दी तो निकाल दिया घर से

0
378
दो बच्चियों की मां ने पति को तलाक

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बेटी की शादी में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी बेटी को ससुराल का सुख नहीं मिल पाया। दहेजलोभी ससुरालियों ने दहेज में लाखों रुपये की नकदी व कार की मांग करते हुए उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

टांडा उज्जैन के शिव गौरी विहार कालोनी निवासी अंशिका सक्सैना पुत्री मनोज कुमार सक्सैना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह विगत 12 दिसम्बर 2021 को ऑफिसर सिटी नं- 1, राजनगर, गाजियाबाद निवासी मयंक सक्सैना पुत्र परवेश कुमार सक्सैना के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था। अंशिका ने बताया कि उसके माता-पिता ने शादी में पांच लाख रुपये नकद सहित सात लाख के जेवरात व मयंक को ढाई लाख की सोने की चैन व अंगूठी आदि सामान सहित शादी में लगभग 30 लाख रूपये खर्च किये थे। शादी में मिले दहेज से पति मयंक, ससुर परवेश कुमार व सास वंदना खुश नहीं थे और शादी के एक माह बाद ही दहेज में 20 लाख की नकदी व चौपाहिया वाहन लाने की मांग करते हुए उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। मयंक उसके ऊपर झूठे इलजाम लगाकर दूसरी शादी करने की धमकी देता तथा दहेज की मांग पूरी न होने पर विगत 3 मार्च 2022 को ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया। उसके बाद पिता व अन्य रिश्तेदार उसकी ससुराल गये तो उन्होंने दहेज की मांग कीै इसके बाद वह अपने पिता के साथ मायके आ गई।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनो आरोपियों के खिलाफधारा 498 ए, 323, 504, 506 आईपीसी व 3/4 दहेज अधिनियम में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।