बाजपुर : किसान की पुत्री को कनाडा भेजने के नाम पर ठग लिए 20 लाख

0
872

बाजपुर (महानाद) : एक किसान ने एक महिला सहित 3 लोगों पर उसकी पुत्री को कनाडा भेजने के नाम पर उसके सज्ञथ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम मढैया बक्शी, बाजपुर निवासी मनमीत सिंह चीमा पुत्र जोरावर सिंह चीमा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि उसकी पुत्री जसमीत कौर चीमा के आईलेट्स में 6.5 बैंड आये थे, इसलिए उसने अपनी पुत्री जसमीत कौर चीमा को हायर एजूकेशन हेतु कनाडा भेजने के लिए अपनी जान पहचान व दूर के रिश्तेदार एजेन्ट गुरबाज सिंह गिल से सम्पर्क किया। जिस पर गुरबाज औरउसकी पत्नी मनदीप कौर उसके घर आये और बताया कि हम दोनों मिलकर फ्लाई ओवरसीज व एब्रॉड एजूकेशन सर्विस के नाम से विदेश भेजने के 2 इमीग्रेशन ऑफिस काशीपुर रोड रुद्रपुर में चलाते हैं और हमारी कई जगह ब्रांचे भी हैं। उन्होंने बताया कि मनदीप वीजा एक्सपर्ट है। हम अब तक कई सौ छात्र-छात्राओं को विदेशों में पढ़ाई के लिए भेज चुके हैं। उन्होंने बताया कि आपकी पुत्री को कनाडा जाने में कुल लगभग 20 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसमें ट्रैवल टिकट सम्मिलित है।

मनमीत सिंह ने बताया कि गुरबाज व मनदीप की बातों पर विश्वास करते हुए उसने अपने पड़ोसी मित्र मेजर सिंह पुत्र भजन सिंह के सामने 2 लाख रूपये नगद, पासपोर्ट, मार्क्स शीटें, मूल आधार कार्ड, फोटो आदि मनदीप व गुरबाज को दिये। जिसके बाद गुरबाज ने कहा कि अब आप बकाया पैसों काइंतजाम करो, मैं तुम्हारे वीजे की कार्यवाही आज से ही शुरू करवा दूंगा। इसके बाद दिनांक 15.06.2020 को गुरबाज सिंह ने कहा कि आपकी पुत्री की जीआईसी फीस जमा होनी है जिस पर मनमीत सिंह ने गुरबाज की फर्म एब्रॉड एजूकेशन सर्विस प्रा.लि. के खाते में 6 लाख 60 हजार रुपये ट्रांसफर करवा दिये। इसके बाद समय-समय पर विभिन्न फीस जमा करने के नाम पर उससे कुल 20 लाख रुपये ले लिये।

मनमीत सिंह ने बताया कि 03.03.2021 को मनदीप कौर ने उसे फोन कर कहा कि आपको बधाई हो, आपकी पुत्री का वीजा आ गया है और आप बकाया 30 हजार रूपये दे दो और अपना पासपोर्ट ले जाओ। उपरोक्त दोनों ने उसे बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर फोटो भी खींचे। मनदीप कौर व गुरबाज सिंह नेउसे उसकी पुत्री का वीजा लगा पासपोर्ट दिया और कहा कि आप हमारे बकाया पैसे दे दो और मूल पासपोर्ट आधार कार्ड, मार्क्स शीट ले लो, अप्रैल में जिस दिन की टिकट मिल जायेगी हम आप को टिकट बुक कर भेज देंगे। इसके बादउसकी पुत्री जसमीत की मित्रों ने उसे बताया कि तुमने जो कोर्स लिया है यह अच्छा नहीं है, अभी तुम अपना कोर्स बदल सकती हो। सत्र शुरू होने के बाद कोर्स नहीं बदले जाते हैं, इसलिए जसमीत ने अपना कोर्स बदलने की जानकारी लेने के लिए कनाडा स्थित यूनिर्वसिटी में कॉल की और पता किया तो वहां से जानकारी प्राप्त हुई कि आपकी फीस जमा नहीं है और हमने ऑफर लेटर मंगवाने वाली मेल पर कई मेल भी किये हैं, परन्तु हमारी मेल पर छात्रा जसमीत ने कोई जबाव नहीं दिया है।

इसके बाद जब उन्होंने गुरबाज से सम्पर्क किया तो गुरबाज ने कहा कि आपका वीजा तो असली है आप जहाँ मर्जी इसे चैक करवा लो। और गुरबाज ने दिनांक 25.04.2021 की एक टिकट उन्हें दे दी और दिनांक 24.04.2021 को फोन कर बताया कि कोविड-19 के चलते यह फ्लाईट कैंसिल हो गई है, मैं आपको दोबारा से टिकट बुक करवा दूंगा, और पुनः दिनांकःदृ 04.05.2021 की एक टिकट दी।

मनमीत सिंह ने बताया कि जब उन्होंने कनाडा स्थित यूनिर्वसिटी में कॉल कर फीस की जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया कि आपने हमारी यूनिर्वसिटी में बिना फीस जमा किये नकली फीस रसीद अम्बेसी में लगा कर वीजा प्राप्त कर लिया था, परन्तु हमने फीस जमा न होने की सूचना अम्बेसी को दे दी है और आपको मिला हुआ वीजा अम्बेसी के द्वारा निरस्त कर आपको कनाडा आने के लिए 5 वर्ष के लिए बैन भी कर दिया है और इमीग्रेशन विभाग आपके विरुद्ध धोखाधड़ी की कार्यवाही भी अलग से करेगा। इसके बाद जब उन्होंने गुरबाज द्वारा दी गई जीआईसी रसीद, ऑफर लेटर, फीस रसीद, टिकट आदि चैक करवाये तो यह सारे दस्तावेज नकली व कूटरचित निकले। जिस पर वे गुरबाज के घर गये और उनसे पूछा कि तुम लोगो ने मिल कर हमारे साथ इतना बडा फॉड क्यों किया है। मैं तुम्हारे खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट करूगां। तुम लोगो ने फीस जमा नहीं की और हमे नकली व कूटरचित कागज बनाकर दिये हैं, तुमने मेरी पुत्री का भविष्य खराब कर दिया है। जिस पर मनदीप व गुरबाज ने उससे कहा कि आप रिपोर्ट मत करना हम आप के रूपये लौटा देंगे।

इसके बाद जब उन्होंने गुरबाज से पैसे मांगे तो गुरबाज ने गन्दी-गन्दी गालियाँ देते हुए कहा कि पंजाब व हरियाणा के बड़े-बड़े गैंगस्टारों के साथ मेरा उठना बैठना है। दोबारा पैसे मांगे तो मै तुझे जान से मरवा दूंगा। मनमीत ने बताया गुरबाज आदि पर लगभग 1 दर्जन धोखाधडी के मुकदमें दर्ज हैं और उत्तराखण्ड में कई थाने से गुरबाज सिंह व मनदीप कौर वांछित अभियुक्त हैं और लगातार एक गैंग बनाकर बार-बार ठगी कर रहे हैं।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गुरबाज सिंह गिल, मनदीप कौर व बलवीर सिंह के खिलाफ धारा 420, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई विजय सिंह के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here