26 मार्च 2022 दिन शनिवार का पंचांग और राशिफल

0
142

दिनांक- 26 मार्च 2022

आज का पंचांग

दिन – शनिवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- नवमी
नक्षत्र – पू.षा.
योग – परिघ
करण- तैतिल
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
सूर्योदय- 6:01
🌹आनेवाला व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत – सोमवार।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 6:01 से 7:27 म. 01:32 से 3:03 एवं सा. 4:33 से 5:59 तक।
🌞पाक्षिक सूर्य— उ.भा.नक्षत्र में
सांस्कृतिक कोश🌸🌻
लक्ष्मण की पत्नी का नाम उर्मिला था।
🌚 राहु काल :- दिन के 9:00 से 10:32 बजे तक।

आज का सुविचार🌼🌺

समय और भाग्य पर कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए क्योंकि ये दोनों परिवर्तनशील होते हैं।

26 मार्च का राशिफल—-

मेष: आज भागदौड़ भरा हुआ दिन रहेगा l आज आप को आराम करने का अवसर नहीं मिलेगा l आकस्मिक यात्रा का भी योग बन रहा है l कार्यालय में दौड़ धूप लगी रहेगी l घर में भी किसी न किसी काम में व्यस्त रहेंगे l आर्थिक मामले भी अटक सकते हैं l परिवार का सहयोग मिलेगा l मित्रों से मुलाकात सुकून महसूस कराएगी l

वृषभ: आज के दिन आनंदित रहेंगे l कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी l कोई नया अवसर हाथ लगेगा जिससे आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा l परिवार के साथ समय का आनंद उठाएंगे l पति पत्नी के बीच मधुरता बढ़ेगी l प्रेमी संग घूमने और खाने पीने का लुत्फ उठाएंगे l विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं l

मिथुन: आज अधिकतर कामों में सफलता प्राप्त होगी l समय आपके पक्ष में है l आर्थिक योजनाओं पर गंभीरता से विचार विमर्श करेंगे l अपनी कमियों पर ध्यान देंगे l धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे l धार्मिक ग्रंथों और गूढ़ रहस्यों में रुचि रहेगी l परिवार में तालमेल बना रहेगा l प्रेम के लिए दिन अच्छा है l

कर्क: आज दिन भर आलस्य रहेगा l किसी काम काम में मन नहीं लगेगा l इच्छाशक्ति की कमी महसूस करेंगे l खर्चों की अधिकता रहेगी l घरेलू काम भी अस्त व्यस्त रहेंगे l धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी l परिवार में दिन सामान्य रहेगा l लव लाइफ में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है l आज का दिन शांत रहने का है l

सिंह: आज काफी उत्साहित रहेंगे l शरीर में स्फूर्ति रहेगी l हर काम को जल्दी पूरा कर लेंगे l नए कार्य में भी रुचि जागेगी l आर्थिक पक्ष मजबूत होगा l आज के दिन आप को परिवार का पूरा समर्थन मिलेगा l दोस्तों के साथ घूमने का प्रोग्राम बनेगा l लव लाइफ में खुशी मिलेगी l सेहत का ख्याल रखें l

कन्या: आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा l सभी काम समय पर पूरा होंगे l दिन भर किसी न किसी कार्य में व्यस्त रहने वाले हैं l पारिवारिक रिश्तों में गलतफहमी दूर होगी और सुखद माहौल बनेगा l तमाम व्यस्तता के बाद भी पार्टनर के लिए समय निकालें l विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है l

तुला: आज कामकाज के लिए दिन बहुत अच्छा नहीं है l आज का दिन भागदौड़ और थकान से भरपूर रहेगा l आर्थिक मामलों में भी दिन ठीक नहीं है l कुछ काम अटक सकते हैं l परिवार के साथ शाम बिता l रोमांस के लिए दूसरे दिन का चुनाव करें l आज का दिन शांत रह कर बिताने की सलाह दी जाती है l

वृश्चिक: आज का दिन आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे l सभी कार्य आप उत्साहित हो कर पूरा करेंगे l जिससे आपके उच्चाधिकारी आप पर भरोसा करेंगे l धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे l किसी करीबी मित्र से मुलाकात होगी l पति पत्नी में तालमेल बना रहेगा l आज आप बिगड़े रिश्तों को सुधारने का प्रयास करेंगे l

धनु: आज आप खूब मेहनत करेंगे l जिससे आपकी छवि में सुधार होगा l आर्थिक पक्ष मजबूत होगा l किसी नए व्यापार में निवेश कर सकते हैं l पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा l छात्रों के लिए दिन सामान्य रहेगा परिवार में प्रेम बढ़ेगा l प्रेम संबंधों को लेकर गंभीर हो सकते हैं l

मकर: आज का दिन कई मामलों में अच्छा है l आज आप स्वयं पर ध्यान देंगे l बेहतर सेहत के लिए व्यायाम आदि करेंगे l आर्थिक तंगी से बाहर निकलने का रास्ता मिलेगा l व्यावसायिक यात्रा का योग है l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा पुरानी चिंता से छुटकारा मिलेगा l प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी

कुंभ: आज आप को भाग्य का पूरा समर्थन मिलेगा l जिस भी काम को आप हाथ में लेंगे वो अवश्य पूर्ण होगा l कार्यालय में तरक्की मिल सकती है l हर परिस्थिति का सामना आज डट कर करेंगे l घर में सुख-शांति बनी रहेंगी l छात्रों का ध्यान आज पढ़ने में लगेगा l प्रेमी संग आज तालमेल अच्छा रहेगा l

मीन: आज का दिन मिलाजुला रहेगा l आर्थिक मामलों में हानि होगी l खर्चों की अधिकता रहेगी l काम के सिलसिले में यात्रा हो सकती है l आज आपकी सेहत मजबूत रहेगी l घरेलू मामलों में आप परिवार की प्रशंसा के पात्र बनेंगे प्रेमी के साथ समय बिताएंगे l विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है।