बाजपुर : गाड़ी में दुष्कर्म कर नाबालिग को ले गया होटल, काशीपुर के एक युवक सहित 3 गिरफ्तार

0
661

बाजपुर (महानाद) : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य ने मुखबिर की सूचना पर बाजपुर क्षेत्र काहलो होटल में कार्रवाई कर लंबे समय से चल रहे अनैतिक धंधे का पर्दाफाश कर होटल संचालक सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया। साथ ही होटल से नाबालिग को भी कब्जे में लिया।

पुलिस के अनुसार होटल में आए दिन नाबालिग स्कूली बच्चियों को लाया जाता है। जिस कारण यहां का माहौल काफी गंदा हो रहा है। इसकी सूचना टीम को किसी व्यक्ति ने दी।

सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि टीम प्रभारी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। होटल के एक कमरे से नाबालिग युवती और एक युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। कस्टमर एंट्री रजिस्टर चेक करने पर रजिस्टर में बिना आईडी प्रूफ लिए बिना एंट्री के दोनों को रखा जाना पाया गया। नाबालिग बालिका के बैग से स्कूल की 1 जोड़ी ड्रेस व नोटबुक आदि बरामद हुए।

पूछताछ करने पर बालिका ने बताया कि वह कक्षा 12 की छात्रा है। घर से स्कूल आते-जाते मुंडिया पिस्तौर, ईदगाह, बाजपुर निवासी मौहम्मद मोनिश उसके साथ दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। विरोध करने पर मौहम्मद मोनिश द्वारा स्कूल छोड़ने की बात कहकर जबरदस्ती बालिका को अपनी बोलेरो कार मैं बैठा लिया और कार में उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और फिर उसे डरा धमकाकर काहलो होटल, बाजपुर में ले गया। वहां होटल संचालकों से मिलकर कमरा लेकर युवती को कमरे में ले गया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। विरोध करने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी।

वहीं होटल संचालक प्रीतपाल सिंह व परमिंदर सिंह ने पूछताछ पर बताया कि बिना आईडी के कमरा देने और उनके साथ आए युवती के नाम की इंट्री में बिना किए कमरा देने पर कस्टमर से 500-1000 रुपए तक कमीशन लेते हैं।

सीओ ने बताया कि होटल संचालकों द्वारा नाबालिग को बिना आईडी प्रूफ लिए व बिना एंट्री किए होटल में कमरा देने और उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने के जुर्म में होटल संचालक सहित 3 व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार कर नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस मामले में थाना बाजपुर में अंतर्गत धारा 370/376/363/120बी/201 आईपीसी व 5/6/21 पोक्सो अधिनियम व 67 आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस तरह के धंधा चलाने वाले वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि होटलों में चैकिंग की जाए। आरोपियों में परमिंदर सिंह निवासी काहलो होटल बाजपुर, प्रितपाल सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 जसपुर खुर्द काशीपुर थाना आईटीआई को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here