केवीआर अस्पताल से तीमारदारों के मोबाइल चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार

0
843

कुंडा/काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने केवीआर हॉस्पिटल से तीमारदारों के मोबाइल चोरी करने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए कुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर ने बताया कि दिनांक 18.09.2024 को केवीआर अस्पताल, काशीपुर के मुख्य प्रशासक सोमप्रताप सिंह ने थाना कुण्डा में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 17/18.09.2024 की रात्रि को अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदार क्रमशः 1- शंकर बेलवाल पुत्र प्रेम बल्लभ बेलवाल निवासी ढेला, रामनगर, जनपद नैनीताल 2-धर्मपलाल सिंह पुत्र मनवर सिंह निवासी पीरुमदारा, रामनगर जनपद नैनीताल तथा 3- अस्पताल के सफाई कर्मी आशु कुमार पुत्र राधे सिंह निवासी आलमपुर चौहान, ठाकुरद्वारा के कीमती एंड्रायड मोबाईल फोन क्रमशः आईफोन, विवो तथा नोकिया को तीन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये हैं। तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा में धारा 304(2), 305 बीएनएस बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच चौकी प्रभारी मण्डी एसआई मनोहर चन्द के सुपुर्द की गयी।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुये अस्पताल के अन्दर घुसकर चोरी/झपट्टामारी करने वाले अभियुक्तगण की शिनाख्त कर तीमारदारों के चोरी मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसपी अभय सिंह के दिशा निर्देशन तथा सीओ अनुषा बडोला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कुण्डा विक्रम राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया तथा उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये तथा सीसीटीवी फुटेज देखते हुये दिनांक 18-19.09.2024 रात्रि में चैकिंग के दौरान कुदइय्योंवाला तिराहे के पास से रात्रि के 2.00 बजे एक संदिग्ध कार बिना नम्बर प्लेट को चैक करने पर उक्त कार के अन्दर से मोबाईल चोरी करने वाले तीन अभियुक्तगण 1-नन्हें उर्फ महेश (27 वर्ष) पुत्र सुरेश सिंह निवासी पार का मजरा, धीमरखेड़ा, थाना आईटीआई, काशीपुर। 2- लीलाधर पुत्र जयदेव सिंह निवासी मन्दिर वाल कनकपुर, थाना आईटीआई, काशीपुर तथा 3-अजय कुमार पुत्र सुन्दर सिंह निवासी जोशी का मजरा, धीमरखेड़ा, थाना आईटीआई, काशीपुर को चोरी के तीनों मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त कार इटियोस के साथ गिरफ्तार कर मामले में धारा 317(2) व 3(5) बीएनएस की वृद्धि की गयी।

पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तगणों ने बताया कि वह तीनों आपस में दोस्त हैं तथा मिलकर चोरी झपट्टामारी की घटना को अंजाम देते हैं।

पुलिस टीम में एसएचओ विक्रम सिंह राठौर, एसआई मनोहर चन्द, एएसआई दीपक चौहान , कां. त्रिलोक सिंह, सुमित कुमार, संजय कुमार, मनोज बोरा तथा एसपीओ फैजान शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here