रामनगर : विश्व हिंदू परिषद के नेता पर हमले के 4 आरोपी गिरफ्तार

0
181

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के नेता पर हमले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल निवासी विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष किशोर शर्मा ने तहरीर देकर हिम्मतपुर ब्लॉक, पीरुमदारा के चौराहे पर महताब हैदर और उसके तीन लड़के, महताब हैदर के बड़े भाई के तीन लड़के, समर फुलवा, रिंकु , मोनू पुत्र महताब हैदर, असलम पुत्र अब्बास अली अन्य लोगों पर योजनाबद्ध तरीके से उनके भतीजे पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर देने और अपने भतीजे को बचाने के लिए अपने भाई के साथ पहुंचे उन पर (किशोर शर्मा) भी धारदार हथियार एवं तमंचे की बटो से हमला कर घायल कर दिया, उनककी गाड़ी तोड़ दी तथा उनके 40 हजार रुपये लूट लिये।

किशोर शर्मा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई प्रकाश पोखरियाल के सुपुर्द की गई। जांच के दौरान 1. समर अब्बास पुत्र अशफाक (40 वर्ष) निवासी हिम्मतपुर ब्लॉक, फ्लोर मिल के पास, पीरूमदारा, रामनगर 2. मेहताब हैदर पुत्र मुश्ताक हुसैन (58 वर्ष) निवासी उपरोक्त 3. फूल अब्बास उर्फ फुलवा पुत्र अशफाक हुसैन (40 वर्ष) निवासी हिम्मतपुर ब्लॉक, पीरूमदारा, रामनगर तथा 4. गोटिश जाटव (18 वर्ष) पुत्र विजय सिंह निवासी भौना कालोनी, बाजपुर को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here