रामनगर : सट्टे की खाईबाड़ी करते 4 गिरफ्तार

0
372

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि कोतवाल अरुण कुमार सैनी के निर्देशन में सट्टे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एसआई जोगा सिंह के नेतृत्व में हे.कां. हेमन्त सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान चार अभियुक्तों- 1. नैन सिंह पुत्र बुध सिंह रावत (उम्र 51 वर्ष) निवासी नई बस्ती, गूलरघट्टी, रामनगर, जनपद नैनीताल 2. राहुल टम्टा पुत्र गणेश पन्त (उम्र 29 वर्ष) निवासी मोतीमहल, बम्बाघेर, थाना रामनगर 3. मनोज कुमार पुत्र बच्ची राम (उम्र 30 वर्ष) निवासी पूछड़ी, रामनगर तथा पंकज कुमार पुत्र इन्द्रराम (उम्र 27 वर्ष) बताया। उक्त चारों के पास से 08 डायरी खाली, 03 कैलकुलेटर व कुल 30,730 रुपये के साथ बम्बाघेर को जाने वाली गली से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 13जी केे तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।