शहर के बीचों बीच युवक को तलवार से घायल करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

0
762

रुद्रपुर (महानाद) : शहर के बीचोबीच एक युवक को तलवार से हमला कर घायल करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलाा करते हुए एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रहने वाले किच्छा निवासी अभिषेक तनेजा पुत्र अनिल तनेजा ने दिनांक 03/07/2023 को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर तलवार से हमला कर घायल कर दिया है। अभिषेक की सूचना के आधार पर धारा 323, 324, 354, 504, 506ए आईपीसी के बनाम सुरेन्द्र सिंह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई केसी आर्या के सुपुर्द की गयी।

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार पुलिस टीमांेे का गठन कर तथा सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन के पश्चात दिनांक 04.07.2023 को एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी, एसआई केसी आर्य मय कां. दीप चन्द, अमित जोशी व महेन्द्र कुमार आरोपियों कोपकड़ने के लिए पतारसी सुरागरसी में जुटे थे। तीन पानी, किच्छा बाईपास रोड पर पहंचे तो एक मुखबिर ने बताया कि दिनांक 02.07.2023 को ली-कैसल होटल में मारपीट करने वाले सुरेन्द्र सिंह, महीप सिंह उर्फ संदीप सिंह, तरसेम सिंह, गुरजन्ट सिंह अभी-अभी मेन हाईवे से एफएसएल रोड़ की तरफ वाहन सं. यूके 06 बीएफ 6600 कार से निकले हैं। मुखबिर ने बताया कि ये लोग पंजाब भागने की फिराक में हैं और फिर वहां से विदेश भाग सकते हैं।

जिसके बाद पुलिस की टीम ने उक्त रोड पर घेराबन्दी के उक्त वाहन संख्या को रुकवाया जिसमें से 1. सुरेन्द्र पाल सिंह उर्फ छिन्दर पाल पुत्र जसमेल सिंह निवासी ग्राम मलपुरी, सरकड़ा, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर (उम्र 27 वर्ष), 2. तरसेम सिंह उर्फ सेमा पुत्र लखविन्दर सिंह निवासी डुडार, सरकड़ा, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर (उम्र 33 वर्ष), 3 गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टा पुत्र दर्शन सिंह निवासी शैली स्कूल के पास, वार्ड नं. 8, गणेश मंदिर, सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर (उम्र 29 वर्ष) तथा 4. महीप सिंह उर्फ हिम्मत उर्फ संदीप पुत्र बलवीर सिंह उर्फ बिल्लू निवासी करघटिया, सरकड़ा, सितारगंज जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो महीप सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार मौके से ही बरामद की गयी। साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 34,307 आईपीसी व 4/25 ए आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी है।

पुलिस द्वारा महज 48 घंटों में घटना का अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 1000 रुपये के नगद ईनाम देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here