चुनाव के 46 दिन बाद ममता बनर्जी ने अपनी हार पर खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

0
97

कोलकाता (महानाद) : पश्चिम बंगाल के चुनाव में बंपर जीत का पचम लहराने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव बीतने के 46 दिन बाद नंदीग्राम विधान सभा सीट पर भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी की जीत को कलकत्ता हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की है। ममता की याचिका पर आज कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। मामले की सुनवाई जस्टिस कौशिक चंद्रा की एकल बेंच करेगी।
बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से 1956 वोटों से हरा दिया था। हांलाकि उस समय मतगणना दोबारा कराई गई थी। लेकिन ममता बनर्जी को दोबारा हुई मतगणना में भी हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद ममता बनर्जी ने मतगणना और चुनाव करवाने में गड़बड़ी के लगाये थे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे इसके खिलाफ कोर्ट जायेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here