हरिद्वार (महानाद) : पुलिस ने खनन कारोबारी पर गोलियों की बौछार कर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व मोटर साईकिल बरामद की है। मामले में एक बदमाश को एनकाउंटर के दौरान पकड़ कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि दिनांक 20.10.2024 को बहादराबाद, हरिद्वार निवासी खनन व्यापारी गुलाम साबिर पुत्र ताहिर हसन ने कोतवाली रुडकी में तहरीर देकर बताया कि 2 मोटर साईकिल पर सवार 3 व्यक्तियों ने उसे जान से मारने की नीयत से नगला इमरती अण्डर पास पर फायर किया था, जिससे उसकी गाड़ी में तीन गोलिया लगी थीं। जब वह अपनी जान बचाकर भाग रहा था तो बदमाशों ने पीछे से उसके उसके ऊपर किये जिससे एक राहगीर भी गोली लगने से घायल हो गया। तहरीर के आधार पर धारा 109, 324(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार द्वारा एसपी देहात व सीओ रुड़की को मामले का पर्यवेक्षण करते हुए तत्काल घटना के अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। घटना के आसपास के चश्मदीद गवाहों के बयान सहित अन्य डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर लगातार बदमाशों की तलाश करते हुए दिनांक 23.10.2024 को थाना बहादराबाद पुलिस के साथ मिलकर मुठभेड में एक बदमाश नितीश कुमार को दबोच लिया जबकि अन्य 3 बदमाश मौके से भाग गए।
जांच-पड़ताल जारी रखने पर पुलिस टीम ने दिनांक 28.10.24 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित मुख्य षड़यंत्रकारी सुधीर व शूटर प्रीतम उर्फ कल्लू को घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सहित दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर मुठभेड में घायल आरोपी सहित वारदात में चार शूटरों के शामिल होना प्रकाश में आया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 3 अन्य षड़यंत्रकारियों को भी दबोचा गया। चारों शूटर में से दो शूटर को गिरफ्तार किया जा चुका है, बाकी की तलाश जारी है।
पकड़े गए आरोपी-
1- सुधीर पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम कुंआखेड़ा, लक्सर, हरिद्वार (मुख्य षड़यन्त्रकारी)
2- प्रीतम उर्फ कल्लू पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम कुंआखेड़ा, लक्सर, हरिद्वार (शूटर)
3- मुर्सलीन पुत्र मुस्तकीम निवासी इक्कडद्व खुर्द, थाना पथरी, हरिद्वार
4- हसनुज्जमा पुत्र अख्तर निवासी कस्बा लंढौरा, थाना मंगलौर, हरिद्वार
5- आरिफ उर्फ हाकम पुत्र घसीटा निवासी कस्बा लंढौरा, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार