फील्ड ऑफिसर से हुई लाखों की लूट का खुलासा, 5 लुटेरे गिरफ्तार, महिला निकली मास्टरमाइंड

0
754

सितारगंज (महानाद) : तुम अपराध करोगे, हम तुम्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा देंगे को चरितार्थ करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में उधम सिंह नगर पुलिस लगातार अपराधों के खुलासे में लगी हुई है। इसी क्रम में पुलिस ने कलेक्शन एजेंट से हुई लाखों की लूट का खुलासा करते हुए 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

मौहल्ला दुर्गा प्रसाद, बीसलपुर, जिला पीलीभीत, उ.प्र. निवासी अमन कुमार शर्मा पुत्र राकेश कुमार शर्मा फ्यूजन माईक्रो फाईनेन्स लिमिटेड कम्पनी सितारगंज में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है तथा नजीमाबाद धौरा डाम, शक्तिफार्म क्षेत्र में अलग-अलग सेन्टरों से पैसे कलेक्शन का कार्य करता है। दिनांक 13-7-2021 को समय करीब 6ः30 बजे अलग-अलग सेन्टरों से पैसे इकट्ठा करके नजीमाबाद-धौरा डाम होते हुए अपनी बाइक से सिरसा रोड में झाड़ी मन्दिर में जंगल वाले रास्ते पर पहुंचा तो 2 अलग-अलग मोटरसाईकिलों में आये 5 अज्ञात बदमाशों ने अमन कुमार की कनपटी पर तमन्चा लगाकर कलेक्शन किये हुए 1,94,814 रुपये से भरा बैग लूट लिया। अमन कुमार की तहरीर के आधार पर थाना सितारगंज में एफआईआर सं. 313/2022 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर जांच शुरु की गई।

बता दें कि उक्त घटना से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया था। घटना की गम्भीरता व अपराधियों की धृष्टता को देखते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार, एसपी सिटी/एसपी क्राइम एवं सीओ सितारगंज के दिशा – निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज व एसएसआई सितारगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा अमन कुमार के आने-जाने वाले रूट के समस्त सीसीटीवी कैमरों की घटना वाले दिन व उससे पूर्व के दिनों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा मुखबिर मामूर किये गये। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से वादी की बाइक की रेकी करते हुए एक सफेद रंग की अपाचे बाइक में बैठे 03 संदिग्ध तथा उसके साथ-साथ चल रही अन्य बाइक हीरो स्पलैण्डर में 02 संदिग्ध दिखाई दिये।

पुलिस टीम द्वारा माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी में पैसे जमा करने वाले प्रत्येक उपभोक्ता के घर जाकर विस्तृत पूछताछ की गई। दिनांक 8-8-2022 को मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचना दी कि झाड़ी मन्दिर वाली लूट की वीडियो फुटेज में सफेद अपाचे बाइक चला रहा लड़का कालू है। बीच में बैठा लड़का गुरमेल सिंह तथा पीछे कालू का जीजा मलकीत सिंह बैठा है। जबकि स्पलैण्डर में बैठे लड़के गुज्जी और मुक्खा हैं और आज रात को वो लोग फिर अपनी सफेद रंग की अपाचे मोटरसाईकिल से सिरसा रोड में सुनसान जगह पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रात्रि लगभग 11 बजे सफेद रंग की अपाचे बाइक पर जगतारपुर की तरफ से आ रहे 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया, जिन्होंने पूछताछ में माह जुलाई में शक्तिफार्म क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट सहित चीकाघाट रोड में अप्रैल माह में हुई लूट का भी जुर्म इकबाल किया। पकडे गये व्यक्ति 1. कुलवन्त सिंह उर्फ कालू (22 वर्ष) पुत्र जरनैल सिंह निवासी ग्राम चेतुवाखेड़ा, नानकमत्ता के कब्जे से 18, 720/- रुपये व घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाचे बाइक 2. गुरमेल सिंह (23 वर्ष) पुत्र नाहर सिंह निवासी ग्राम देवकली, नानकमत्ता के कब्जे से 12,820/- रुपये व 3. मलकीत सिंह उर्फ राजे सिंह (27 वर्ष) पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम धौरा डाम, जीरो बन्दा, किच्छा के कब्जे से 17,200/- रुपये व अभियुक्त मलकीत सिंह के ही कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए।

तीनों व्यक्तियों को चौकी ले जाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो तीनों ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले महीने शाक्तिफार्म में झाड़ी मन्दिर वाली रोड पर शाम के समय जो लूट की वारदात हुई थी वो हम 5 लोगों ने मिलकर की थी। हमारे 02 अन्य साथी गुज्जर सिंह उर्फ गुज्जी पुत्र स्वरूप सिंह निवासी ग्राम चेतुवाखेडा, नानकमत्ता तथा मुकेश सिंह उर्फ मुक्खा निवासी ग्राम धौरा डाम, जीरो बन्दा, किच्छा हैं , जो उस दिन बिना नंबर की स्पलैण्डर बाइक में हमारे साथ घटना में शाामिल थे। हम पांचों ने मिलकर उस घटना को अंजाम दिया था।

उन्होंने ताया कि इस सारी घटना की योजना मंगत सिंह पुत्र गुरदास सिंह निवासी ग्राम तिलियापुर, शाक्तिफार्म, सितारगंज व उसकी पत्नी गुरनाम कौर ने बनाई थीं वही दोनों इस घटना के मास्टरमाईन्ड हैं। वही दोनों मिलकर हम लोगों को एजेन्ट के आने-जाने के रास्ते की सूचना दे रहे थे। उन्होंने ही हमें बताया था कि हमारे क्षेत्र में एजेन्ट पैसे इकट्ठा करने आता है और मोटी रकम इकट्ठी करके यहां से जाता है। उस दिन गुरनाम कौर ने ही एजेन्ट को बहाने से बार-बार कॉल करके उसकी लोकेशन हमें दी थी। गुज्जर उर्फ गुज्जी को भालू ने काटा है। इसके उपरान्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गुरमेल सिंह की निशान्देही पर अभियुक्त 1. गुज्जर सिंह उर्फ गुज्जी पुत्र स्वरूप सिंह निवासी ग्राम चेतुवाखेड़ा, नानकमत्ता 2. मुकेश सिंह उर्फ मुक्खा निवासी ग्राम धौरा डाम, जीरो बन्दा, किच्छा को अभियुक्त मुकेश सिंह के घर से गिरफ्तार किया गया। गुज्जर सिंह के कब्जे से डकैती के उपरान्त हिस्से में आये 12,800/- रुपये तथा घटना में प्रयुक्त बिना नं की हीरो स्पलैण्डर बाइक तथा अभियुक्त मुकेश सिंह के कब्जे से 19,400/- रुपये व अमन कुमार का बैग, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स बरामद हुआ।

घटना में प्रयुक्त बरामदा बिना रजि. नं. की मोटरसाइकिलों के इंजन नं. चेसिस नं. घिसे हुए हैं, जिनके विषय में पूछने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग चोरी की मोटरसाईकिलें रखते हैं और अगर कभी घटना के वक्त मोटर साईकिल छोड़कर भागना भी पड़े और माटर साईकिल के जरिये पुलिस हमें पकड़ ना ले, इसलिये इंजन नं. व चेसिस नं. घिस देते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1. कुलवन्त सिंह उर्फ कालू (22 वर्ष) पुत्र जरनैल सिंह।
2. गुरमेल सिंह (23 वर्ष) पुत्र नाहर सिंह।
3. मलकीत सिंह (27 वर्ष) उर्फ राजेश सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह।
4. गुज्जर सिंह उर्फ गुज्जी पुत्र स्वरूप सिंह
5. मुकेश सिंह उर्फ मुक्खा

प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त –
1. मंगत सिंह पुत्र गुरदास सिंह निवासी ग्राम तिलियापुर, शक्तिफार्म, सितारगंज।
2. गुरनाम कौर पत्नी मंगत सिंह।

पुलिस टीम में – सितारगंज कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई विनोद फर्त्याल, एसआई संजीत कुमार, जगदीश तिवारी, चन्दन सिंह बिष्ट, कां. किरन मेहता, केशर सिंह, हरीश कबडवाल, जोगेन्द्र सिंह, अशोक बोरा थाना तथा नरेन्द्र यादव शामिल थे।