मुरादाबाद : नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में 5 युवक गिरफ्तार

0
783

मुरादाबाद (महानाद) : भगतपुर थानाक्षेत्र में एक छठी कक्षा की छात्रा से गैगरेप के मामले में रविवार को पुलिस ने एमए के छात्र सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

थानाक्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि शुक्रवार की शाम को उसकी 14 साल की भांजी गांव में ही परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी। जब वह काफी देर तक वापिस नहीं आई तो वे लोग उसे ढूंढने में लग गये। उन्होंने बताया कि जब वे पास के ही रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर उसको तलाश कर रहे थे तभी उन्होंने देखा कि चार-पांच युवक उन्हें देखकर भागने लगे। वे आगे बढत्रे तो कुछ ही दूरी पर उनकी भांजी मौके पर मिल गई। पीड़ित छात्रा के मामा ने एमए के छात्र सहित पांच युवकों पर उनकी भांजी के साथ गैंगरेप का शक जताया था।

मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव निवासी एमए के छात्र और उसके चार दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर पीड़ित छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया एवं रविवार को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर सभी को जेल भेज दिया गया।