रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने नकली सोना दिखाकर असली सोने के आभूषण और पैसे की ठगी करने वाले गिरोह भंडाफोड़ करते हुए 1 महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग खुदाई के दौरान सोना मिलने की बातें बताकर सोने को कम दाम में बेचने का झांसा देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
आपको बता दें कि दिनांक 4.10.2024 को शनि शर्मा पुत्र नन्हें लाल शर्मा निवासी जोशी कालोनी, फुलसुंगी, ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 21.09.2024 को अज्ञात लोगों ने उसे कम पैसों में सोना बेने का लालच देकर उससे 50 हजार रुपये ठग लिये। तहरीर के आधार पर धारा 318 (4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई विक्रम सिह धामी के सुपुर्द की गयी।
अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोने की बिक्री के नाम पर 50 हजार रुपये धोखाधड़ी कर ले जाने के मामले में अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष थाना ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में आज दिनांक 05.10.2024 को पुलिस ने
1. कन्हैयामाली (43 वर्ष) पुत्र हीरालाल माली निवासी ग्राम मोहकमपुर, थाना टीपी नगर, मेरठ, उ.प्र.
2. संजय राय (24 वर्ष) पुत्र देवाराय निवासी ग्राम लालगंज, आदर्शनगर, ब्लॉक के पीछे, थाना लालगंज, जिला रायबरेली, उ.प्र. तथा
3. मीना देवी (41 वर्ष) पत्नी देवाराय निवासी ग्राम लालगंज, आदर्शनगर, ब्लॉक के पीछे, थाना लालगंज, जिला रायबरेली, उ.प्र. को मोदी मैदान के किनारे, आंचल फेक्ट्री वाले छोर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से झूमरनुमा माला, घटना में प्रयुक्त 1 मोबाईल व 3340 रुपये नकद तथा एक नायलोन व पोटलीनुमा कपड़े का थैला बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 308 (4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर कोर्ट में पेश कर दिया।
पुलिस टीम में इंस्पेक्टर मोहन चन्द्र पाण्डे, एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर संजय पाठक, एसआई विक्रम सिह धामी, सुरेन्द्र रिंगवाल, एएसआई चन्द्र प्रकाश बवाड़ी, कां. ललित कुमार, पंकज बिनवाल तथा आंकाक्षी शामिल थे।