जसपुर के कलियावाला रोड पर मिले 55 साल के व्यक्ति की मौत

10
823

जसपुर (महानाद) : जसपुर में कलियावाला रोड पर बेहोश पड़े मिले एक 55 साल के व्यक्ति की सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस उसकी शिनाख्त में लगी है।

आपको बता दें कि आज दिनांक 02.12.2025 को नशे की हालत में लगभग 55 साल का एक व्यक्ति कालियावाला रोड पर पड़ा हुआ था, जिसे 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल जसपुर लाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से है, चूँकि उक्त व्यक्ति की खतना होना दिखाई दे रहा है। यदि कोई व्यक्ति इसे जानता है तो जसपुर पुलिस को 112 , 9411112908 तथा 79063 56751 पर संपर्क कर सूचित कर सकता है।

jaspur_news

10 COMMENTS

  1. QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ88

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here