एसटीएफ कुमाऊं के 6 जाबांजों को 15 अगस्त पर मिलेगा पुलिस मेडल

0
888

देहरादून/कुमाऊं (महानाद) : एसटीएफ कुमाऊं के 6 अधिकारी/कर्मचारियों को डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर उत्कृष्ट कार्याे के लिए पुलिस मेडल प्रदान किया जाएगा।

1. इंस्पेक्टर एसटीएफ एमपी सिंह
2. सब इंस्पेक्टर एसटीएफ विपिन जोशी
3. सब इंस्पेक्टर एसटीएफ केजी मठपाल
4. एएसआई एसटीएफ प्रकाश भगत
5. कांस्टेबल एसटीएफ जगपाल सिंह
6. कांस्टेबल एसटीएफ गुरवन्त सिंह

इन कार्यों के लिए किया जायेगा सम्मानित –
1. बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का खुलासा
2. हरिद्वार में दो हाथी दांत बरामद
3. चंपावत में दो लेपर्ड की खाल बरामद
4. दिनेशपुर में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
5. खटीमा में 1 किलो से ज्यादा स्मैक की रिकॉर्ड बरामदगी
6. पुभट्टा क्षेत्र से एक ट्रक से रिकॉर्ड 3 कुंतल डोडा और 5.5 किलो अफीम की बरामदगी
7. जनपद चमोली से 4 भालू की पित्त की बरामदगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here