64 साल पिता के थे 29 साल की बहू से अवैध संबंध, कर दी बेटे की हत्या

0
828

अलवर (महानाद) : पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासाकरते हुए उसके पिता व पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए भिवाड़ी के एएसपी विपिन शर्मा ने बताया कि अलवर जिले के बहरोड़ में बुक स्टोर चलाने वाले बलवंत यादव का अपनी बहू पूजा के सज्ञथ पिछले डेढ साल से अवैध संबंध चल रहा था। रविवार की रात को लगभग 2ः30 बजे बलवंत अपने बेटे के कमरे में गया और बहू को बाहर बुलाया। इस दौरान विक्रम जाग गया। जब वह बाहर आया तो उसने अपनी पत्नी और पिता को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह देख विक्रम गुस्सा हो गया और अपने कमरे में आ गया। इसके बाद उसके पिता और पत्नी विक्रम के कमरे में गए और रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। विक्रम की जान निकलने तक तक दोनों ने रस्सी से गला दबाए रखा।

विक्रम की हत्या को छिपाने के लिए ससुर-बहू ने झूठी कहानी बनाते हुए इस आत्महत्या का केस बनाने की कोशिश की और विक्रम के शव को पंखे पर चुन्नी से बांध दिया और उसे बेड से धक्का दे दिया। इस दौरान विक्रम के सिर में चोट आई और खून बहने लगा। सोमवार सुबह बलवंत हमेशा की तरह मॉर्निंग वॉक पर चला गया और पूजा घर का काम करने लगी। वॉक से लौटने के बाद बलवंत ने रिश्तेदारों को फोन कर बताया कि विक्रम ने आत्महत्या कर ली है।

घरवालों ने उसके अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली थी। लेकिन विक्रम के साले ने उसके गले पर निशान देखा तो इस पर सवाल खड़े किए। इस बीच किसी रिश्तेदार ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

सचना मिलने पर डीएपी आनंद राव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विक्रम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जब पुलिस ने विक्रम के पिता बलवंत और पत्नी पूजा से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने सारे राज उगल दिये।

डीएसपी ने बताया कि डेढ़ साल पहले बलवंत की पत्नी की मौत कैंसर से हो गई थी। इसके बाद से ही उसके अपनी बहू पूजा के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गये थे।

इस दौरान भिवाड़ी एएसपीअतुल साहू, नीमराणा एएसपी जगराम मीणा, बहरोड़ डीएसपी आनंद राव तथा थानाध्यक्ष सुणीलाल मीणा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here