7 मार्च को होगा श्री आनंदपुर सत्संग भवन में विशाल वार्षिक भंडारे का आयोजन : त्रिलोक अरोरा

0
856

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : श्री आनंदपुर सत्संग भवन जसपुर में विशाल वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

श्री आनंदपुर सत्संग भवन जसपुर के अध्यक्ष त्रिलोक अरोरा ने बताया कि गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी श्री सतगुरु दाता दयाल महाराज जी की असीम अनुकंपा से 7 मार्च, सोमवार को श्री आनंदपुर सत्संग भवन चमन बाग में विशाल वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी धर्म प्रेमी जनता से सपरिवार पहुंचकर आरती, पूजा, सत्संग, भवन में पहुंचकर दर्शन करने व भंडारे का लाभ उठाने की अपील की है।

त्रिलोक अरोरा ने बताया कि 3 मार्च को शाम 3 बजे पवित्र श्री ग्रंथ का पाठ आरंभ किया जाएगा तथा 7 मार्च को प्रातः 10 बजे श्री आरती पूजा, सत्संग भजन एवं पाठ का समापन किया जाएगा। इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

यहां बता दें कि जसपुर के चमन बाग कॉलोनी स्थित श्री आनंदपुर सत्संग भवन में प्रत्येक वर्ष भक्ति बाई कृष्णानंद जी एवं समस्त आश्रम वालों की ओर से विशाल वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें श्रद्धालु लोग पहुंचकर सत्संग भजन कर भंडारे का आनंद प्राप्त करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here