काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने प्रदेश सरकार से उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी बाजारों को खोलने की अवधि बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा राज्य है और वहां आबादी भी बहुत ज्यादा है। जब वहां प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक बाजार खोले जा सकते हैं तो फिर उत्तराखंड में क्यों नहीं खोले जा सकते?
आप प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू के चलते उत्तराखंड के दुकानदार बर्बादी के कगार पर आ गये हैं। उनके सामने अपने परिवारों का भरण पोषण करना भी एक बहुत बड़ी समस्या हो गया है। मजबूर होकर व्यापारी वर्ग को अपने हितों के लिए आंदोलन करने हेतु सड़कों पर उतरना पड़ गया है। कारोबार चैपट न हो इसके लिए प्रदेश सरकार को व्यापारियों के प्रति संवेदनशील, लचीला और सहयोगात्मक रवैया अपनाना चाहिए। दुकानें खुलने का समय बढ़ेगा तो बाजारों में भीड़ भी कम रहेगी।
बाली ने कहा कि भयंकर संकट के इस दौर में वह व्यापारियों के साथ हैं और मांग करते हैं कि बाजारों को खोलने की अवधि बढ़ाई जाए। वे पुनः शासन और प्रशासन से मांग करते हैं कि व्यापारियों को टैक्स आदि में छूट देने के साथ-साथ उनके घरों और प्रतिष्ठानों के विद्युत बिल माफ किए जाएं। नगर निगम अपने किराएदार दुकानदारों का किराया माफ करे।