रामनगर (महानाद) : ऑनलाइन फ्रॉड के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठग आये दिन किसी न किसी की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने में कामयाब हो ही जाते हैं। ताजा मामला नैनीताल जिले के रामनगर का है जहां क्रेडिट कार्ड की लिमिट के नाम पर एक व्यक्ति से 8,30,061.17 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
काशीपुर रोड, रॉयल एनफिल्ड के शोरूम के पास, शिवलालपुर, रामनगर निवासी ज्ञानेन्द्र शंकर तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने पिछले महिने आईसीआईसीआई बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया है। दिनांक 15.2.2023 को न तो उन्होंने उसके द्वारा कोई ट्रांजेक्शन किया है और न ही किसी को ओटीपी बताया है। 15.12.2023 को उनके पास बैंक से अमित शिंदे नाम के व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम अमित शिन्दे बताया और यह भी बताया कि वह आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड विभाग में मैनेजर है। उसने बताया कि आपने अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कम कर दिया था उसे वहीं कर लो नहीं तो बैंक द्वारा आप पर 1700 रुपये का पेनल्टी चार्ज लगा देगा।
उसके बाद उसने उनके फोन पर एक लिंक भेजा। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो ट्रांजेक्शन का मैसेज आया। कॉल करने वाले ने बताया कि आपको ओटीपी नहीं बताना है। इसलिए उन्हें उस पर कोई शक भी नहीं हुआ। उसके बाद उन्हें एक और मैसेज आया तो उन्होंने कॉल डिसकनेक्ट कर आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर को फोन मिलाया तो पता चला कि किसी ने उनके क्रेडिट कार्ड से दो बार में 8,30,061.17 रुपये निकाल लिये हैं।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।