जसपुर : लकड़ी चोरी कर ले जा रहे 8 लोग 6 ट्रेक्टर की ट्रॉलियों सहित गिरफ्तार

0
255

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने लकड़ी चोरी कर ले जा रहे 8 लोगों को चोरी की लकड़ी व 6 ट्रेक्टर की ट्रॉलियों सहित गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा व एसपी अभय सिंह के निर्देशन व सीओ दीपक सिंह व प्रभारी निरीक्षक जसपुर जगदीश ढकरियाल के कुशल नेतृत्व मे बुधवार की रात्रि को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने पतरामपुर फ्लाई ओवर अन्डर पास के पास से 6 ट्रैक्टर की ट्रालियों सहित कुल 8 लोगों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों में अशोक सिंह पुत्र लक्ष्मण सिह निवासी बरहैनी बाजपुर, असगर अली पुत्र शाकिर अली निवासी स्वार, रामपुर, साहिल पुत्र शकील निवासी डिलारी, मुरादाबाद, मोहित कुमार पुत्र पप्पू सिंह निवासी स्वार, रामपुर, रिजवान पुत्र अकबर अली निवासी स्वार, रामपुर, अकबर अली पुत्र शाकिर अली निवासी स्वार, जिला रामपुर, रहीश पुत्र कल्लन निवासी केशोवाला, बाजपुर (ठेकेदार), बूटा सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी कुण्डा (ठेकेदार) को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अवैध कच्ची पक्की लकड़ी के छोटे बड़े गिल्टों को फाटो रेंज, पतरामपुर के जंगलों से जलौनी लकड़ी के नाम पर बड़े पेड़ व छोटे पेड़ जो कच्चे थे, उनको काटकर चोरी कर बेचने के लिए स्वार, रामपुर ले जा रहे थे।

उक्त लोगों के खिलाफ वन अधिनियम व पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिय ागया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश ढकरियाल, धरमपुर चौकी प्रभारी केसी आर्या, सूत मिल चौकी प्रभारी धीरज टम्टा, पतरामपुर थाना उपनिरीक्षक गोविंद मेहता, कां. सुभाष डूँगरियाल, पूरन सिंह, हेम फुलारा आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here