आईपीएल मैच में सट्टा लगाते 9 गिरफ्तार, 8 लैपटॉप, 50 मोबाइल बरामद

0
684

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, इलैक्ट्रानिक उपकरण व नगदी बरामद की है।

आपको बता दें कि एसएसपी देहरादून अजय सिंह को गोपनीय माध्यम से वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अर्न्तराष्ट्रीय गिरोह के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर एसएसपी द्वारा तत्काल थाना राजपुर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।

गठित टीमों द्वारा राजपुर क्षेत्रान्तर्गत ब्राह्मण वाला गांव में पुरूकुल रोड के किनारे स्थित एक फ्लैट में दबिश देते हुए आईपीएल मैचों में ऑनलाईन सटृा लगा रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम 1. सिराज मेमन पुत्र अब्दुल फरीद निवासी सिविल लाइन, निकट साई मंदिर, जिला दुर्ग, थाना सिविल लाइन, छत्तीसगढ़ 2. सौरभ पुत्र जानकी राम निवासी आसाराम बापू के आश्रम के सामने, जिला चिलवाड़ा, 3. विवेक अधिकारी पुत्र इंद्र अधिकारी निवासी कोरबा, थाना एक्सल, जनपद कोरबा, छत्तीसगढ़, 4. लोकेश गुप्ता पुत्र सीताराम निवासी पीपल चौराहा, थाना करोड़, मध्य प्रदेश 5. सोनू कुमार पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी मिन्ह कॉलेज, थाना औरंगाबाद, बिहार 6. मोनू पुत्र हरीश निवासी अंबिकापुर थाना माली, जनपद सरगुआ, छत्तीसगढ़ 7. विकास कुमार पुत्र हरेंद्र निवासी कर्जा, जनपद मुजफ्फरपुर, बिहार 8. शिवम पुत्र अरुण निवासी थाना टिकरापारा, जनपद रायपुर, छत्तीसगढ़ 9. शत्रुघ्न कुमार पुत्र राजकुमार निवासी जीवन नाथ, थाना सरैया, जनपद मुजफ्फरपुर, बिहार बताया।

मौके पर आरोपियों के कब्जे से ऑनलाईन सट्टा लगाने में इस्तेमाल किये जा रहे कुल 8 लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामग्री हुई बरामद हुई। पूछताछ करनेप र उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई से शुभम नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित किया जाता है तथा देहरादून में सट्टे का काम सिराज मेनन द्वारा देखा जाता है। आरोपी मोबाईल फोन के जरिये ऑनलाइन सट्टे की साइट, लेजर, टाइगर तथा ऑल पैनल पर जाकर आनलाईन सट्टा खिलवाते हैं तथा लोगों से पैसे लेकर बुकी का काम करते हैं।

उन्होंने बताया कि ऑनलाईन सट्टे की साइटों की आईडी एवं लिंक को शुभम, निवासी छत्तीसगढ़ के द्वारा मोबाइल फोन के जरिये उपलब्ध करायी जाती है। शुभम द्वारा पैसे लेकर आरोपियों को सट्टे के ऑनलाइन प्वांइन्टस उपलब्ध कराये जाते है, जिन्हें आरोपियों द्वारा आगे लोगों को ऑनलाइन बेचकर उनसे पैसे लेकर सट्टा खिलवाया जाता है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता है। सट्टे की सारी धनराशि ऑनलाईन गूगल पे के माध्यम से ली जाती है। आज भी उनके द्वारा आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाकर लगभग 9 लाख रुपए का क्लैक्शन किया था तथा पूरे मैच में आरोपियों द्वारा लगभग 01 करोड़ रुपये का क्लेक्शन किया जाना था, परन्तु मैच समाप्त होने से पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचो के दौरान पिछले एक माह में आरोपियों के खातों में लगभग 20 करोड़ रुपये के ट्रंाजेक्शन की जानकारी मिली है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here