विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : वन विभाग की टीम ने छापामारी अभियान चलाकर मौ. अल्ली खां में अवैध रूप से चल रहीं दो आरा मशीन कटरों को सीज कर दिया।
आपको बता दें कि आज दिनांक 12.12.2024 को प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चन्द्र आर्या के निर्देशन में उप प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर संदीप गिरी के नेतृत्व में काशीपुर रेन्ज के अन्तर्गत मौहल्ला अल्ली खां में संयुक्त छापेमारी के दौरान अवैध रूप से संचालित की जा रही दो आरा मशीन कटरों को सीज कर दिया। छापे के दौरान 4 आरी ब्लेड, 1 चक्का, 1 रॉड चुप्पी को जब्त किया गया।
संयुक्त छापेमारी में वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर देवेन्द्र सिंह रजवार, वन क्षेत्राधिकारी रामनगर जितेन्द्र प्रसाद डिमरी, वन क्षेत्राधिकारी आमपोखरा पूरन सिंह खनायत एवं रामनगर, काशीपुर, आमपोखरा वन सुरक्षा बल के वन दरोगा व वन आरक्षी उपस्थित रहे।