मियां-बीबी बेच रहे थे गांजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
254

रामनगर (महानाद) : अपने घर से गांजा बेच रहे एक मियां-बीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 110.45 किलो गांजा बरामद किया है।

आपको ता दें कि एसआई धर्मेन्द्र कुमार कां. नीरज चौहान, राजेश कुमार, विजेन्द्र सिंह, अशोक कम्बोज, शुभम कुमार शर्मा, हरदेश कौर तथा भारती के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि एक मुखबिर ने सूचना दी कि शिवनाथपुर पुरानी बस्ती में आटा चक्की के समाने नरेश पुत्र कुंवर राम अपने घर के अन्दर से गांजे की पुड़िया बनाकर बेच रहा है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये मकान पर छापा मारा तो मकान के अन्दर एक स्त्री और पुरुष मौजूद थे। मकान में 8 कट्टों में कुल 110.45 किलो गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ करने पर पकड़े गये व्यक्ति नरेश कुमार ने बताया कि कुछ ड्राईवर जो पहाड़ में अल्मोड़ा में रहते हैं, उसे ये गांजा लाकर देते हैं। जिसे वह ओर उसकी पत्नी कविता थोड़ा-थोड़ा करके पुड़िया बनाकर बेच देते हैं।

गांजा बरामदगी के आधार पर पुलिस ने नरेश व कविता के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8, 20 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here