बेहद दुखद : मां मंसा देवी प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू का निधन

0
1476

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर से बहुत दुखद खबर सामने आ रही है। मां मंसा देवी प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू का निधन हो गया। वे अराजक तत्वों से लड़ाई झगड़े में घायल हो गये थे। जिसके बाद उन्हें पहले कृष्णा अस्पताल काशीपुर और फिर दिल्ली रेफर कर दिया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। जहां आज उनकी मृत्यु हो गई।

आपको बता दें कि उनके चचेरे भाई शोभित शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि दिनांक 2.12.2024 की दोपहर के लगभग 12ः30 बजे विकास शर्मा खुट्टू श्मशान घाट स्थित अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी वहा कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि कुछ लोग जूते-चप्पल पहनकर चिता की राख के साथ बेअदबी कर रहे हैं।

जब विकास शर्मा मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुनील कुमार पुत्र कन्हैया लाल निवासी मौ. अल्ली खां, काशीपुर के साथ चार लोग चिता की राख के साथ अवमानना कर रहे थे। जब उसके भाई ने उन व्यक्तियों को ऐसा करने से रोका तब पाँचों लोगों ने एक साथ होकर उसके भाई के साथ गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी।

सुनील कुमार ने वहीं पड़े लोहे की रॉड से उसके भाई विकास शर्मा ‘खुट्टू’ को जान से मारने की नीयत से उनके पैर वार कर दिया, जो उनके दांये पैर पर लगा, जिससे पैर की हड्डी के दो टुकड़े हो गये। बाकी लड़को ने वहा पड़े बांस के डन्डों से उसके भाई के साथ मारपीट की। लोगों को इकठ्ठा होता देख वे विकास शर्मा ‘खुट्टू’ को अधमरा जान बेहोशी की हालत में जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़े हुये।

शोभित ने बताया कि उसके भाई को बामुश्किल लोगों की मदद से बेहोशी की हालत में श्री कृष्णा हास्पिटल, काशीपुर पहुँचाया जहाँ उनकी हालत को गम्भीर देखकर हायर सेन्टर के लिये रैफर कर दिया गया। उन्होंने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन पुलिस ने अभी तक उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के अलावा कोई एक्शन नहीं लिया है।

विदित हो कि विकास शर्मा खुट्टू के नेतृत्व में मां मंशा देवी की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाती है। जिसमें देश-प्रदेश के दूर-दूर से हजारों लोगों भाग लेते हैं।

विकास शर्मा अपने पीछे मां, पत्नी और एक बेटे और बेटी को छोड़ गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here