चलती बस में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले काशीपुर व कुंडा के युवकों सहित 3 गिरफ्तार

0
471

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने चलती बस में सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले काशीपुर व कुंडा के युवकों सहित 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बैग काटकर चुराये गये सोने चांदी के आभूषण बरामद कर लिये।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि दिनांक 07.11.2024 को महिला कांस्टेबल ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात अभियुक्तगणों ने रोडवेज की बस में यात्रा के दौरान उसका ट्राली बैग काटकर बैग में रखे हैण्ड पर्स से सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिये हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई विजय कुमार के सुपुर्द की गयी।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले के शीघ्र अनावरण हेतु विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में लगाई गईं। गठित टीमों द्वारा दिनांक 18.11.24 को घटना में प्रकाश में आये 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा शेष माल की बरामदगी तथा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत थी।

दिनांक 09.01.2025 को 3 अभियुक्तगणों को रामपुर रोड फॉरेस्ट बैरियर के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए। अभियुक्तों द्वारा थाना मुखानी में दर्ज धारा 303 (2) बीएनएस में वादी रंजीत पुत्र श्याम लाल निवासी उप कारागार हल्द्वानी की पत्नी अनुसूया के बैग से यात्रा के दौरान दिनांक 27.10.2024 को सोने-चांदी के जेवरात भी चोरी किए गए थे।

उक्त चोरों द्वारा थाना कालाढूंगी क्षेत्र में भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है। जिस सम्बन्ध में थाना कालाढूंगी में धारा 303 (2) बीएनएस वादी मीनू पांडे पत्नी भास्कर पांडे निवासी सीएनटी कॉलोनी, डहरिया जो कि रामनगर से हल्द्वानी बस में आ रही थीं, बैलपड़ाव के पास बैग काटकर सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- मौ. सईद खान (29 वर्ष) पुत्र कसरत अली निवासी पुष्टी इब्राहिमपुर, थाना रामराज, जिला मुजफ्फरनगर, उ.प्र.।
2- इसरत अली ऊर्फ बड्डा (40 वर्ष) पुत्र जमील अहमद निवासी पाकीजा कालोनी, जसपुर खुर्द, थाना आईटीआई, काशीपुर, जिला ऊधम सिंह नगर।
3- मौ. यामीन ऊर्फ भुल्लड़ (29 वर्ष) पुत्र अनवर अली निवासी ग्राम व थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर।

बरामदगी- 1 मंगल सूत्र मय डोरी, 2 अंगूठी, 2 जोड़ी झुमके, 1 चैन, 1 जोड़ी कान के कुंडल, मंगल सूत्र का पैंडल,
6 टुकड़े दाने पीली धातु

पूर्व में मामले से सम्बन्धित बरामदगी-
1 सोने का मांग टीका, 1 जोड़ी चांदी के पाजेब, 1 सोने की अंगूठी, 1 चांदी के पायल

पुलिस टीम में एसएसआई रोहताश सिंह, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, एसआई विजय कुमार, दिनेश जोशी, फिरोज आलम, हे.कां. पूरन सिंह, ललित श्रीवास्तव, कां बृजेश सिंह, नवीन राणा, चन्दन, संतोष बिष्ट, राजेश बिष्ट शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here