प्रचार मे सीएम योगी का विरोध करने वाले जुम्मे पर जारी करवा रहे हैं फतवा : चौहान

0
172

जुम्मे पर छुट्टी और मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सोच वालों मे बौखलाहट स्वाभाविक

देहरादून (महानाद) : भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर समुदाय विशेष के तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि निकाय चुनावों मे वह यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के आने पर सवाल उठा रहे हैं और दूसरी ओर मस्जिदों मे जुमे पर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष मे फतवा जारी करवा रहे हैं यह अस्वीकार्य है।

चौहान ने कहा कि बीते शुक्रवार को राजधानी के एक मस्जिद मे कांग्रेस नेताओं और मेयर प्रत्याशी को समुदाय विशेष के बीच देखा गया। इस दौरान समुदाय विशेष के लोग कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी के समर्थन मे नारेबाजी करते दिखे। इससे कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने दिखा।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको चयन का अधिकार है और इसे लेकर कोई किसी पर राय नहीं थोप सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव मे सीएम योगी आदित्यनाथ के समय को लेकर चर्चा कर रही है, क्योंकि पार्टी सभी चुनावों को गंभीरता से लेती है और कोई भी चुनाव पार्टी की नजर में छोटा बड़ा नहीं होता। लेकिन कांग्रेस इस पर सवाल उठाने लगी है।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी सनातन के ध्वजवाहक हैं और उनकी उपस्थिति सनातन मतावलंबियों मे अपार ऊर्जा का संचरण करती है। ऐसे में जुम्मे की नमाज पर अवकाश देने वाले अथवा मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सोच रखने वालों का बौखलाना लाजिमी है।

चौहान ने कहा कि जनता सनातन विरोधियों के रुख को भली भाँति जानती है और उन्हे कड़ा सबक सिखाने को उत्सुक है। प्रदेश भर मे भाजपा के पक्ष में लहर है। भाजपा के प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीत रहे हैं। जनता सनातन विरोधियों और राज्य की सांस्कृतिक और भौगोलिक सरंचना पर चोट पहुंचाने वालों को निकायों में भी सबक सिखाने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here