सीओ की तत्परता से बची सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान

0
267

भवाली (महानाद) : सीओ ने तत्परता दिखाते हुए वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचा ली।

आपको बता दें कि सीओ भवाली सुमित पांडेय कैंचीधाम से सुरक्षा/ यातायात व्यवस्था का जायजा लेकर भवाली की तरफ वापस आ रहे थे कि भवाली पेट्रोल पंप से आगे कुछ लोग जमा थे तथा चिल्ला रहे थे, पास जाकर देखने पर पता चला कि एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 15- 20 फिट नीचे नहर में गिर गया था।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सुमित पांडेय बिना देरी किए मय चालक नहर के पास पहुंचे। पास जाकर देखा तो वाहन में 2 लोग सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति सुरक्षित तथा दूसरा घायल था। घायल को हमराही तथा स्थानीय लोगों की सहायता से वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

सीओ भवाली सुमित पाण्डे द्वारा समय पर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस फोर्स के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को कुशलतापूर्वक अंजाम दिया गया, जिससे घायल व्यक्ति की जान बच पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here