1.112 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार

0
53

बागेश्वर (महानाद) : एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर घोड़के के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कड़ा प्रहार करते हुए थाना कपकोट पुलिस/एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को 1.112 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड पुष्कर धामी द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने की मुहिम पर, डीजीपी उत्तराखंड दीपम सेठ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में उनके (एसपी चन्द्रशेखर घोड़के) के आदेशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत सीओ बागेश्वर अजय लाल शाह के पर्यवेक्षण में दिनांक 07.02.2025 को थाना कपकोट पुलिस/एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान भराडी मुनार रोड पर नौलिग देवता मंदिर गेट के पास सड़क पर कृपाल राम (55 वर्ष) पुत्र खरक राम निवासी मिखिला खलपट्टा, थाना कपकोट, जनपद बागेश्वर को संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ व चैक करने पर उक्त के कब्जे से 1.112 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। जिसके आधार पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर ििदया।

एसपी ने बताया कि जनपद में वर्ष 2025 में वर्तमान तक एनडीपीएस के कुल 5 मामले पंजीकृत किये जा चुके हैं। उक्त पंजीकृत अभियोगों में 6 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अब तक कुल 15.8 ग्राम अवैध स्मैक व 1.262 किग्रा. अवैध चरस बरामद की जा चुकी है। बरामद चरस व स्मैक की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कुल अनुमानित कीमत 7,29400 रुपये आंकी गयी है।

पुलिस टीम में एसआई जीवन सिंह सामन्त, हे.कां. राजभानु, कां. रमेश सिंह, संतोष सिंह, भुवन बोरा तथा चालक राजेन्द्र कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here