जमीन पर कब्जा कर हाट बाजार लगवाने व जमीन मालिकों पर हमला करने के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

0
303

बाजपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर उसकी जमीन पर कब्जा कर साप्ताहिक हाट बाजार लगवाने और मना करने पर उस पर व उसके भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

रामराज रोड, बाजपुर निवासी साकेत सिंघल पुत्र दर्शनलाल सिंघल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी लगभग 01 बीघा जमीन ग्राम नन्दपुर नरका टोपा, तहसील बाजपुर में सड़क के किनारे स्थित है। जहां पर विपक्षीगण कुलदीप शर्मा, दीपक शर्मा, प्रमोद शर्मा पुत्रगण बाबूराम शर्मा व उनका भांजा हर्षित शर्मा निवासीगण नन्दपुर नरका टोपा, थाना बाजपुर जबरन उसकी भूमि पर कब्जा करके हथियारों व बदमाशों के बल पर अवैध रूप से साप्ताहिक हाट बाजार लगवा रहे हैं, जो कि कानून व नियमों के खिलाफ है।

उसने बताया कि क्योंकि बाजपुर क्षेत्र में प्रशासन की व्यवस्था के अनुसार सोमवार का बाजार रविवार को लगाया जाने लगा, जिस कारण उपरोक्त विपक्षीगण अवैध मुनाफाखोरी में सक्रिय हो गये और इन लोगों ने अपने बलबूते पर ग्राम नन्दपुर नरका टोपा में साप्ताहिक हाट बाजार लगवाना शुरू कर दिया, जबकि सोमवार का हाट बाजार प्रशासन व्यवस्था के अनुसार पूर्व में ही हटवा दिया गया है। उपरोक्त विपक्षीगण उसकी भूमि पर ही उपरोक्त साप्ताहिक हाट बाजार लगाने पर उतारू हैं।

साकेत सिंघल ने बताया कि दिनांक 03.03.2025 दिन सोमवार को उपरोक्त विपक्षीगण कुलदीप शर्मा आदि प्रशासन की व्यवस्था के विरुद्ध जाकर सोमवार के दिन अपनी तानाशाही व बदमाशी के बल पर उसकी जमीन पर साप्ताहिक हाट बाजार लगवाना शुरू किया। वह और उसका भाई सचिन सिंघल शाम के लगभग 7.15 बजे अपनी भूमि पर निरीक्षण करने के लिये गये तो देखा उपरोक्त विपक्षीगण कुलदीप शर्मा, दीपक शर्मा, प्रमोद शर्मा व हर्षित शर्मा तथा 5 से 7 अज्ञात व्यक्ति अपने हाथों में लाठी-डन्डे, सरिया एवं धारदार हथियार लेकर साप्ताहिक हाट बाजार लगवाने तथा अवैध मुनाफाखोरी वसूल करने के उद्देश्य बाजार लगवाने वालों की रक्षार्थ खड़े थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया और बाजार को तत्काल वहां से हटवाने का निवेदन किया तो उपरोक्त विपक्षीगण गाली-गलौच व मारपीट करने पर उतारू हो गये और कहने लगे कि किसी माई के लाल में इतनी ताकत नहीं है, जो कि यह बाजार बन्द करा सके और उसे व उसके भाई सचिन सिंघल को देखते ही गाली गालौच करते हुये मारने के लिये आगे बढ़े और कुलदीप शर्मा जिसके हाथ में लोहे की रॉड थी, उसने जान से मारने की नीयत से उसके सिर में दे मारी जिससे वह घायल हो गया।

साकेत ने बताया कि तभी दीपक शर्मा, प्रमोद शर्मा व उनके भांजे हर्षित शर्मा व उनके साथ अज्ञात व्यक्ति जिनके हाथ में लाठी डन्डे व अन्य हथियार थे, भी अपने-अपने हथियार व लाठी डन्डों के साथ उस पर व उसके भाई सचिन सिंघल पर हमला बोल दिया, जिससे लाठी-डन्डे व अन्य हथियार लगने से उसे व उसके भाई सचिन सिंघल के खुली व गुम चोट आयी हैं। झगडे का शोर देखकर कुछ लोगों ने बीच-बचाव कराया, नहीं तो उपरोक्त विपक्षीगण उन्हें जान से मार देते। उपरोक्त विपक्षीगण ने ऐलानिया धमकी दी है कि आज तो तुम बाजार वालों की वजह से बच गये आइन्दा मौका मिलते ही जान से मार देंगे। साकेत ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

साकेत सिंघल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त 4 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 191(2), 191(3), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई देवेन्द्र सिंह के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here