जसपुर मे दो खड़ी गाड़ियों मे लगी भीषण आग : धमाका होता रहा-बाल बाल बच गए पड़ोसी

0
593

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जसपुर में आग लगने से दो कारें जलकर राख हो गईं। हांलाकि फायरकर्मियों के गुड वर्क के कारण लोगों की जानें बच गईं।

आपको बता दें कि पंजाबी कॉलोनी में मेन रोड पर डॉक्टर संतोष उप्रेती के सामने पीयूष वर्मा का एक चार दिवारी हुआ प्लॉट है। जिसमें उन्होंने कार का गैराज बना रखा है। आज बृहस्पतिवार को देर शाम लगभग 7ः30 बजे वहां से गुजर रहे कुछ लोगों को कार के पास चिंगारी सी दिखाई दी। आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना गैराज स्वामी पीयूष वर्मा को दी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। बामुश्किल कार में रखे भरे हुए गैस सिलेंडर किसी तरह बाहर निकाले गए, तभी कार में विस्फोट हुआ और दोनों कारों में विकराल आग लग गईं और आग की लपटें आसमान को छूने लगी।

मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना के लगभग आधे घंटे के बाद फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और बामुश्किल आग पर काबू पाया गया।

कार/गैराज स्वामी पीयूष वर्मा ने बताया कि उनकी गाड़ी स्विफ्ट सहित एक अन्य गाड़ी खड़ी थीं, जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई और दोनों कारें जलकर स्वाहा हो गईं।

खबर लिखे जाने तक मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी। लोग वीडियो बना रहे थे और सोशल मीडिया पर डाल रहे थे।

अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा ने बताया कि दोनों गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। यहां अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा के साथ सिंघम भाई, राधेश्याम अरोड़ा, राजेश, रिंकू, रश्मि, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here