जादुई लोटे के जरिए कर रहे थे लाखों की ठगी, चढ़ गये पुलिस के हत्थे

0
307

हरिद्वार (महानाद) : क्या आपने भी किसी शोहरत बरसाने वाले जादुई लोटे के करतब देखें हैं? नहीं तो आज आपको बताते हैं मुकीम और शोएब के जादुई लोटे की करामात के किस्से।

जी हां, इंसान ने दौलत जोड़ने के लाखों तरीके ईजाद किए हैं और इन तरीकों में आरामतलब शख्सियतों के बीच ठगों ने अपना खास मुकाम बनाया है। कितना ताज्जुब भरा आलम होगा जब रोजी-रोटी के लिए की जा रही कसरत से तंग किसी शख्स को ऊंची-ऊंची इमारतों और खजाने का मालिकाना हक दिलाने का रास्ता एक करामाती लोटे के जरिए मिल जाये।

ऐसे ही परेशान और उम्मीद भरे जज्बातों का फायदा उठाकर मुकीम पुत्र इलियास निवासी इकबालपुर कमेलपुर, कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार तथा शोएब पुत्र जमीर निवासी किशनपुर जमालपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार अपने करिश्माई लोटे से मुनाफा कमा रहे थे लेकिन उनकी इस ठगी की कमाई की राह में हरिद्वार पुलिस रोड़ा बन गई।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल की निगरानी में चलाए जा रहे तलाशी अभियान में कोतवाली रुड़की पुलिस ने मुकीम और शोएब को दबोचकर ठगी के पूरे मामले का राज फाश कर दिया। पुलिस ने दोनों शातिर शख्सियतों से नकली/ असल आधार कार्ड, पैन कार्ड और पीतल का ‘जादुई’ लोटा बरामद बरामद किया। इनके एक और साथी की तलाश की जा रही है।

दोनों शातिर मोबाइल वीडियो के जरिए ‘जादुई लोटे’ का करामाती जादू दिखाकर दूर-दराज के लोगों से लाखों की ठगी करते थे। लेकिन पुलिस ने इन्हें बड़े घर पहुंचा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here