सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : पुष्कर सिंह धामी सरकार ने 13 आईएएस सहित 16 अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं।
आईएएस के तबादले
-सचिव धर्मस्व एवं सस्ंस्कृति, निदेशक स्वजल युगल किशोर पंत को सचिव भाषा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
-अपर सचिव सहकारिता सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
-अपर सचिव लोक निर्माण, वन, नियोजन विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन वापिस लिया गया है।
-अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता विभाग रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
-अपर सचिव राजस्व आनन्द श्रीवास्तव को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण बनाया गया है।
-अपर सचिव ग्राम्य विकास मनुज गोयल को अपर सचिव सैनिक कल्याण व उच्च शिक्षा विभाग बनाया गया है।
-अपर सचिव जलागम हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
-अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग बनाया गया है।
-अपर सचिव ग्राम्य विकास नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव सूचना प्रोद्योगिक, सुराज तथा विज्ञान प्रोद्योगिकी, प्रबंध निदेशक हिल्ट्रान बनाया गया है।
-अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा अनुराधा पाल को एपीडी, आईएलएसपी तथा परियोजना निदेशक यूजीवीएस-रीप बनाया गया है।
-अपर सचिव समाज कल्याण गौरव कुमार को निदेशक शहरी विकास बनाया गया है।
-नगर आयुक्त हरिद्वार वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है।
-सीडीओ चमोली नन्दन कुमार को हरिद्वार को नया नगर आयुक्त बनाया गया है।
पीसीएस के तबादले
-निदेशक पंचायती राज निधि यादव को अपर सचिव कृष्ाि एवं कृषक कल्याण बनाया गया है।
-अपर सचिव आपदा प्रबंधन विभाग महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव सामान्य प्रशासन, प्रोटोकाल बनाया गया है।
-सचिवालय सेवा में तैनात श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग बनाया गया है।