उधम सिंह नगर की पूर्व एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल बनीं आईजी कुमाऊं, कुल 10 आईपीएस/पीपीएस के ट्रांसफर

0
414

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड सरकार ने 10 आईपीएस/पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिये हैं।

– आईजी एसडीआरएफ एवं विशेष सचिव, गृह विभाग उत्तराखंड शासन एवं उधम सिंह में पूर्व में एसएसपी रहीं रिद्धिम अग्रवाल को आईजी कुमाऊं बनाया गया है।
– आईजी कुमाऊं योगेन्द्र सिंह रावत को आईजी कार्मिक बनाया गया है।
– आईजी/निदेशक यातायाज एवं आईजी चारधाम यात्रा प्रबंधन अरुण मोहन जोशी को आईजी एसडीआरएफ बनाया गया है।
– आईजी कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले को आईजी प्रशिक्षण बनाया गया है।
– आईजी सीआईडी एनएस नपलच्याल को निदेशक यातायात बनाया गया है।

– उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी सुरजीत सिंह पंवार को एएसपी एटीसी हरिद्वार बनाया गया है।
– उप सेनानायक एटीसी हरिद्वार अरुणा भारती को एएसपी जीआरपी बनाया गया है।
– एएसपी हाईकोर्ट उत्तराखंड सुरक्षा/सिटी जगदीश चन्द्र को एएसपी नैनीताल बनाया गया है।
– उप सेनानायक एसडीआरएफ स्वप्न किशोर सिंह को एएसपी एसटीएफ बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here