विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : विद्युत विभाग ने मानपुर रोड पर बन प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे मकानों के निर्माण के दौरान हो रही बिजली की चोरी को पकड़ा है। एसडीओ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड (नगर) उपाकालि काशीपुर महक मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे अवर अभियन्ता 33/11 केवी उपकेन्द्र, मानपुर सुबोध कुमार नेगी तथा विद्युत लाईनकर्मी विद्युत सैल्फ हैल्प ग्रुप काशीपुर सोनू कुमार एवं जितेन्द्र कुमार के साथ सामान्य निरीक्षण दौरे पर समय लगभग 1ः15 बजे प्रधानमन्त्री आवास योजना (ईडब्लूएस) के अन्तर्गत निमार्णधीन आवासीय कलोनी निकट उजाला अस्पताल, ग्राम मानपुर के परिसर पर पहुँचे जहाँ पर उक्त निर्माण करने वाली संस्था के प्रतिनिधि रजत त्यागी पुत्र मधुसूदन त्यागी के नाम से निर्माण कार्य हेतु अस्थाई विद्युत संयोजन स्थापित है।
एसडीओ महक मिश्रा ने बताया कि कार्य स्थल पर मौजूद मजदूरों से जब साईट इंचार्ज का नाम पता मोबाइल नं. पूछा तो उनके द्वारा नामालूम कहा गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त संयोजन की केबिल के अतिरिक्त निकटवर्ती विद्युत पोल से एक अन्य केबल डालकरवाणिज्यिक विद्युत चोरी कर निर्माण कार्य की समस्त गतिविधियाँ चल रही थीं, मौके पर ही उपस्थित मजदूर एव अन्य लोगों ने अपने नाम पता जाहिर करने से इन्कार कर दिया। मौके पर ही उनके द्वारा चैकिंग रिपोर्ट तैयार कर खम्बे से लाइनकर्मी सोनू कुमार से केबिल उतरवाकर एक सफेद कपड़े में लपेटकर सील मोहर किया और सभी गतिविधियों का मेरे मोबाइल फोन से सजीव विडियोग्राफी भी की गयी। चैकिंग रिपोर्ट मौके पर सभी को सुनाकर फर्द बरामदगी भी तैयार कर सभी को सुनाकर गवाही गवाहान करायी कार्यस्थल पर मौजूद मजदूर एवं अन्य लोगों में कहीं भी हस्ताक्षर करने से इन्कार किया।
महक मिश्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रजत त्यागी के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई गणेश पांडे के सुपुर्द की है।