विकास अग्रवाल
कुंडा/काशीपुर (महानाद) : कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने एक युवक पर 7 साल से रिलेशनशिप के नाम पर यौन शोषण करने, शादी किये बिना बच्चा पैदा करने और अब निकाह न करने जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वर्ष 2019 से मुरादाबाद रोड स्थित एक हॉस्पिटल में जॉब करती थी। नईम नाम का युवक उसके साथ पिछले 7 साल से रिलेशनशिप में है। इन 7 सालो में नईम उसके घर पर उसका यौन शोषण करता रहा। वह जब भी नईम से शादी की बात करती तो नईम शादी का वादा कर लिया करता था कि अगले साल कर लेंगे और उसके साथ सम्बन्ध बनाता रहा।
युवती ने बताया कि वर्ष 2024 में भी जब उसने शादी के लिए कहा था तो नईम ने कहा कि पहले हम बच्चा कर लेते हैं। वह शादी करने के लिए बच्चे वाली बात पर भी राज़ी हो गयी और बच्चे के लिए तैयारी भी कर ली। बच्चे की बात को लेकर उसके मायके वालों ने उसे घर से निकाल दिया। वह किराये पर रहने लगी। उसने नईम को 7 साल तक जॉब करके खिलाया और नईम का खर्चा दिया, परन्तु बच्चा होने के बाद भी नईम ने उसे नहीं स्वीकारा और बोलने लगा की यह बच्चा मेरा नहीं है और शादी करने से भी इंकार कर दिया तथा उसे उस घर से भी निकलवा दिया।
युवती ने कहा कि नईम ने उसके साथ शारीरिक व मानसिक शोषण किया और नाजायज फायदे भी उठाये और अब उससे शादी करने से इन्कार कर रहा है। नईम यह सब अपनी माँ के कहने में करता हैं और उससे शादी नहीं कर रहा है। उसने कहा कि हम दोनों का एक बच्चा भी है। युवती ने उसे इन्साफ दिलवाने व नईम के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नईम के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई रुचिका रानी के हवाले की है।