केलाखेड़ा (महानाद) : एक शातिर ठग ने मृत व्यक्ति के नाम पर 30 लाख रुपये का फाइनेंस कराकर जेसीबबी खरीद ली और उसे आगे 27 लाख रुपये में बेच दिया। लेकिन तेज तर्रार पुलिस कप्तान मणिकान्त मिश्रा के निर्देशन में पुलिस ने उक्त शामिर इग को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
आपको बता दें कि रत्ना मडैया, केलाखेड़ा, बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर निवासी आसिफ पुत्र नन्हें ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रिजवान अल्वी पुत्र उस्मान अल्वी, उस्मान अल्वी पुत्र युसुफ निवासी रत्ना मडैया, केलाखेड़ा ने अपने साथी तौफिक अहमद पुत्र अब्दुल वहीद, नफीस पुत्र तौफिक अहमद तथा मौ. आलिम पुत्र सुलेमान के मोबाइल नंबर का प्रयोग कर, फर्जी तरीके से धन अर्जित करने के लिये मृतक सलीम पुत्र तौफिक अहमद निवासी रत्ना मडैया के दस्तावेजों को इस्तेमाल कर उसके नाम से जेसीबी मशीन महिन्द्रा कंपनी से फाईनेंस कराई थी, जबकि उक्त मृतक सलीम की मृत्यु जेसीबी फाईनेंस कराने से पूर्व दिनांक 06.09.2023 को ही हो चुकी थी।
उसने बताया कि उक्त रिजवान अल्वी पुत्र उस्मान अल्वी, उस्मान अल्वी पुत्र युसुफ द्वारा कम्पनी को गुमराह कर व सही तथ्य व दस्तावेजों को छिपाकर जेसीबी मशीन फाईनेंस कराई है। उक्त प्रकरण में रिजवान अल्वी व उसके अन्य साथियों ने मृतक सलीम के एसबीआई केलाखेड़ा के खाते को भी अपने प्रयोग में लिया है तथा खाताधारक की मृत्यु होने के पश्चात भी बैंक कर्मचारियों/अधिकारियो की मिली भगत से मृतक खातेदार के नाम पर नगद पैसा निकाला गया है।
आसिफ की तहरीर के आधार पर धारा 318(2) /338/ 336(3)/340(2)/61(2) बीएनएस बनाम रिजवान अल्वी पुत्र उस्मान अल्वी निवासी वार्ड नम्बर 6, रत्ना मडैय्या, केलाखेड़ा आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई देवेन्द्र सिंह राजपूत के हवाले की गई।
जांच के दौरान पता चला कि अभियुक्त व अभियुक्त के साथियों द्वारा एक जेसीबी मशीन दिनांक 02.12.2023 को महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाइनेन्स कम्पनी से 30 लाख का फाइनेन्स मृतक सलीम के नाम पर कराया गया। जबकि मृतक सलीम पुत्र तौफीक की मृत्यु सिरसा हरियाणा में दिनांक 6.09.2023 को होना प्रकाश में आया। मृतक सलीम की मृत्यु हरियाणा में होने का फायदा उठाकर अभियुक्त रिजवान अल्वी व उसके साथियों द्वारा एक षडयन्त्र के तहत कूटरचित मृत्यु प्रमाण नगर निगम मुरादाबाद से तैयार करवाया गया।
अभियुक्त द्वारा मृतक सलीम की मृत्यु के बाद भी उसके एसबीआई खाते में समय-समय पर पैसे जमा कराये और उसी के खाते से रुपये आरटीजीएस के माध्यम से जेसीबी की डाउन पेमेन्ट भी की गयी थी और मृतक सलीम के खाते से ही हर माह की जेसीबी किश्त भी जमा कर देता था। बाद में उक्त जेसीबी को किसी अन्य व्यक्ति को 27 लाख रुपये में बेच दिया गया ।
दिनांक 23.05.2025 को पुलिस कप्तान मणिकान्त मिश्रा के आदेशानुसार सीओ बाजपुर बाजपुर विभव सैनी के निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में थाना केलाखेड़ा पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त रिजवान अल्वी पुत्र उस्मान अल्वी निवासी वार्ड नम्बर 6, रत्ना मडैय्या, केलाखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में 8 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थाना केलाखेड़ा अशोक कुमार, एसआई देवेन्द्र सिंह राजपूत, हे.कां. संजीव कुमार तथा कां. दिनेश धपोला शामिल थे।