कुंडा/काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने सरवरखेड़ा निवासी एक युवक को ढेला पुल पर उसकी शीशे टूटी कार से 12 बोर का तमंचा बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसकी कार के शीशे तोड़ दिये थे।
कुंडा थाने में तैनात एसआई अर्जंन सिंह ने बताया कि वह दिनांक 15.11.2025 को एएसआई राकेश वोहरा ने फोन पर सूचना दी कि हाईवे पर ढेला नदी के पुल पर झगडा हो रहा है। सूचना पर वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि सड़क किनारे एक युवक स्विफ्ट डिजायर कार में बैठा है और उसकी कार के आगे-पीछे के शीशे टूटे हुए हैं।
पूछताछ करने पर कार मैं बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मौ. उमर उर्फ सोनू (38 वर्ष) पुत्र शकूर अहमद निवासी ग्राम सरवरखेड़ा, थाना कुण्डा, काशीपुर बताया। उसने बताया कि उसके साथ उसके गाँव के जीशान, यूसुफ और शकील ने मारपीट की है और उसकी कार के शीशे भी उन लोगों ने ही तोड़े हैं।
युवक व उसकी कार की तलाशी लेने पर उसके पैरों के पास से एक अवैध तंमचा 12 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच एएसआई रवीश राम के हवाले की गई है।



