हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने मुखानी क्षेत्र के राधिका ज्वैलर्स में हुई सनसनीखेज चोरी का खुलासा करते हुए अंतर्राज्ययी नकबजन गैंग का पर्दाफाश कर घटना में शामिल प्रोफेशनल चोर मकसूद सहित 4 शातिर चोरों को बनबसा से गिरफ्तार कर लगभग 22 लाख रुपये कीमत के जेवरात बरामद कर चोरी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दिनांक 21.12.2025 को नवनीत शर्मा पुत्र रमेश चंद हरितवाल निवासी इको टाउन, फेस 1, ब्लॉक एफ, मुखानी, हल्द्वानी ने थाना मुखानी में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 19.12.2025 की रात्रि के 8 बजे से 21.12.2025 10.30 बजे के मध्य अज्ञात चोरों द्वारा उसके पड़ोसी की दुकान के अंदर से दीवार तोड़कर उसकी दुकान राधिका ज्वैलर्स से 20 से 25 किलो चांदी के आभूषण व 300 से 400 ग्राम सोने के आभूषण तथा 20-25 हजार की नगद चोरी कर ली है। तहरीर के आधार परअज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(ए)/331(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई वीरेंद्र चंद के सुपुर्द की गयी।
उपरोक्त चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल को कुशल कार्ययोजना बनाते हुए टीमों का गठन कर घटना के खुलासे एवं अभियोग के कुशल अनावरण हेतु निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के अनुपालन में एसपी हल्द्वानी द्वारा सीओ हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो कुछ संदिग्ध व्यक्ति वाहन सं. यूपी 31 एयू 5867 बोलेरो के साथ दिखाई दिए। जिनकी तलाश/गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों, नेपाल बॉर्डर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा व झारखण्ड आदि जगह रवाना हुई व मुखबिर मामूर किए गए। पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी, सर्विलांस एवं मैनुअल इन्टेलिजेन्स द्वारा किये गये अथक प्रयासों के बाद आज दिनांक 4.01.2026 को चोरी की घटना में संलिप्त 4 अभियुक्तगणों को चोरी के सामान के साथ नेपाल बॉर्डर के पास बनबसा, जनपद चम्पावत से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त बोलेरों को सीज कर दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त व बरामदगी का विवरण-
1- बसंत खत्री पुत्र चंद्र खत्री निवासी ग्राम दैइजी, महेंद्रनगर, जिला कंचनपुर, नेपाल के पास से सफेद रंग के कागज में लिपटे पीली धातु के तीन कान के झुमके व तीन कानफूल।
2- तनवीर अहमद पुत्र अकबर कुरैशी निवासी गुलबर्गा, कुरला ईस्ट, थाना चुनाभट्टी, मुंबई से एक सफेद भूरे रंग के चौकदार रूमाल में दो पीली धातु के कंगन।
3- इमरान शेख पुत्र मजबूर शेख निवासी अजुल टोला, थाना राधानगर, जिला साहिबगंज, झारखंड के कब्जे से एक सफेद धातु की ईंट।
4- मकसूद शेख पुत्र अकबर निवासी अमानत डियारा, पोस्ट पियारपुर, थाना उधवा, राधानगर, जिला साहिबगंज, झारखंड के पास से एक सफेद कागज में लिप्त तीन पीली धातु के झुमके व एक सफेद धातु का सिक्का।
पुलिस टीम में निरीक्षक हरपाल सिंह (प्रभारी निरीक्षक चोरगलिया), एसआई सुशील चंद जोशी (थानाध्यक्ष मुखानी), एसआई जगदीप सिंह नेगी (थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर), एसआई राजेश जोशी (प्रभारी एसओजी), एसएसआई हल्द्वानी रोहताश सागर, एसएसआई वनभूलपुरा गगनदीप सिंह, एसआई गौरव जोशी, वीरेंद्र चंद्र, अविनाश मौर्य, मोहन सिंह सौन, नरेन्द्र कुमार, एएसआई मंजीत सिंह, हे.कां. त्रिलोक रौतेला, इसरार नबी, कां. धीरज सुगड़ा, सुनील आगरी, रविंद्र खाती, अरुण राठौर, भूपेंद्र ज्येष्ठा, तारा सिंह राणा, रोहित कुमार, दिनेश नगरकोटी, राजेश बिष्ट, अरविन्द बिष्ट, सन्तोष सिंह, अनिल गिरी शामिल थे।
एसएसपी नैनीताल द्वारा उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु टीम को 2,500 रूपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।



