रुद्रपुर (महानाद) : किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिये गये मजिस्ट्रियल जांच के आदेश के बाद अब एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में 7 सदस्ययी एसआईटी का गठन किया है।
एसपी क्राइम/ट्रेफिक निहारिका तोमर के नेतृत्व में गठित की गई एसआईटी में रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली आईटीआई, हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली काशीपुर, जसवीर चौहान प्रभारी एसओजी ऊधम सिंह नगर, चन्दन सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी कुण्डेश्वरी, हरविन्दर कुमार कोतवाली कुण्डा, विनय यादव एसओजी काशीपुर, भूपेन्द्र आर्या एसओजी रुद्रपुर को शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि मृतक किसान के भाई परविंदर सिंह की तहरीर के आधार पर कोतवाली आईटीआई में 26 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।




Good job sir ji 🙏