spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

रामनगर : समीर उर्फ लक्की हत्याकांड का खुलासा, 2 गिरफ्तार

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने समीर उर्फ लक्की हत्याकांड का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट व कपड़े बरामद कर लिये हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि बृहस्पतिवार को समीर उर्फ लक्की निवासी आदर्श नगर, शंकरपुर भूल, रामनगर का शव भवानीगंज स्थित भगवान दास की चक्की के पीछे, सिंचाई नहर के पास लहूलुहान स्थिति में मिला था। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया था।

पुलिस टीमों ने सुरागसी-पतारसी करते हुए महज कुछ ही घंटों में समीर हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी नजीर खान पुत्र सज्जन खान निवासी गूलरघट्टी, रामनगर तथा आशीष पुत्र हेम सिंह निवासी गौशाला के निकट, पूछड़ी, रामनगर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ईट व खून से सने कपड़े बरामद कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि मुख्य आरोपी व मृतक दोनों ही नशे के आदी थे दोनों के बीच नशे को लेकर ही झगड़ा हुआ, जिसके चलते लक्की की हत्या हुई। हत्या का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने 1500 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

पुलिस टीम में कोतवाल सुशील कुमार, एसआई महेंद्र प्रताप, दीपक बिष्ट पीरुमदारा चौकी इंचार्ज, वीरेंद्र बिष्ट, तालिब हुसैन मलधन चौकी इंचार्ज, सिमेंद्र सिंह, कां. संजय कुमार, संजय सिंह, महबूब आलम, भूपेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles