गदरपुर (महानाद) : गदरपुर पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 युवतियों सहित 3 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दिनांक 26.1.2026 को ग्राम मडियान शादी, जिला रामपुर (उ.प्र.) निवासी दाऊद पुत्र भूरा ने कोतवाली गदरपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जौहर उर्फ महक ने उससे फेसबुक आईडी के माध्यम से संपर्क कर गदरपुर बुलाया और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी, फर्जी मुकदमे में फँसाने एवं अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 40,000 रुपये नगद व 95,000 रुपये ऑनलाइन धोखाधड़ीपूर्वक वसूले गए और फिर कार संख्या यूपी 22बीए 4232 से फरार हो गए।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 26-01-2026 को निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया –
1. जौहर उर्फ महक (25 वर्ष) निवासी चादर बाला बाग, मौ. जिला अस्पताल, रामपुर
2. राबिया (20 वर्ष), निवासी राजद्वारा कोने वाली गली, कोतवाली रामपुर
3. रोहन (22 वर्ष) निवासी स्वार गेट, मुड़िया नदार बाग, रामपुर
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार तथा रंगदारी से वसूली गई राशि बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उनका गैंग लगभग 10-12 सदस्यों का है, जिसमें महिला व पुरुष शामिल हैं। गैंग सोशल मीडिया के माध्यम से अमीर युवकों को चिन्हित कर महिलाओं द्वारा दोस्ती करता है और फिर अलग-अलग शहरों में बनाए गए ठिकानों पर बुलाकर रंगदारी वसूलता है। असफल होने पर फर्जी दुष्कर्म के मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं।



