spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

भारती नवचेतना सांस्कृतिक समिति ने पहली बार आयोजित किया ‘सामूहिक राष्ट्रगान’

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था भारती नवचेतना सांस्कृतिक समिति, काशीपुर द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के पुनीत राष्ट्रीय पर्व पर प्रथम बार स्थानीय महाराणा प्रताप चौक (फ्लाई ओवर नीचे) पर सामूहिक राष्ट्रगान का भव्य आयोजन किया गया। यह क्षेत्र में होने वाला इस प्रकार का प्रथम प्रयास था जो संस्था द्वारा आयोजित किया गया।

ार्यक्रम में मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने देश भक्ति पूर्ण गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए। साथ ही मंच के सदस्यों ने सभी उपस्थित लोगों के साथ राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ और अंत में सामूहिक रूप से सभी ने राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ से इस राष्ट्रीय पर्व को भव्य बनाया।

इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह सीमा ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति को जागृत करते हैं, उन्होंने नवचेतना सांस्कृतिक समिति का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में होने वाले कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक और प्रमाण पत्र वितरित भी किए।

इस अवसर पर मंच के समस्त पदाधिकारी, सदस्य सहित भारी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles