spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

शाबाश : लूट की 9 मोटरसाईकिलों सहित 4 लुटेरे गिरफ्तार

चांदपुर (महानाद) : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट की 4 मोटरसाइकिलों सहित 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक लुटेरा भागने में कामयाब हो गया। ये सभी लुटेरे दूसरे जिलों से बिजनौर में आकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने लुटेरों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। एसपी ने पुलिस टीम को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

बता दें कि पुलिस ने चांदपुर मंडी समिति के पास मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी डाॅ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि चारों लुटेरे गैर जनपदों के हैं। जो बिजनौर जिले में आकर वारदातों को अंजाम देते थे। चारों अभियुक्तों के पास से 9 बाइकंे बरामद हुई हैं। जिनमें से 4 बाईकंे लूट ओर चोरी की है। एसपी सिंह ने बताया कि चारों अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर गैंग को सूचीबद्ध किया जायेगा। लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25,000 रुपये का इनाम दिया जा रहा है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles