spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर हिंदू संगठनों ने दर्ज करवाया मुकदमा, की गिरफ्तारी की मांग

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : वाट्सएप ग्रुप में हिंदू देवी-देवताआंे को लेकर की गई अति आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भड़के हिंदू समाज के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर पोस्ट करने वाले व्यक्ति के साथ ही ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

चैती मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, मां मनसा देवी शोभा यात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू व अन्य हिंदू संगठनों के लोगों ने आज दोपहर लगभग 12 बजे कोतवाली पहुंचकर कोतवाल संजय पाठक को तहरीर देकर बताया कि आज तक नाम के एक वाट्सएप ग्रुप से वे जुड़े हुए हैं। सोमवार को सुबह लगभग 7 बजे एक मोबाइल नम्बर से ग्रुप में हिंदू देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई। जिसको लेकर हिंदू समाज में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि दूसरे धर्म के लोगों द्वारा शहर की फिजां खराब करने व हिंसा भड़काने के उद्देश्य से यह पोस्ट की गई है। इस पोस्ट को ग्रुप के तमाम सदस्यों ने देखा है। पोस्ट को लेकर हिंदू समाज के लोगों में काफी रोष है। लोगों ने ग्रुप एडमिन और पोस्ट करने वाले सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।

वहीं कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में रात में ही आ गया था और उन्होंने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। फिलहाल आरोपी की लोकेशन अफजलगढ़ की आ रही है। मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया है। आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

इस मौके पर विकपन अग्रवाल एडवोकेट, धर्मेन्द्र तुली एडवोकेट, योगेश जोशी, राजीव परनामी, देवसेना संगठन के शंभू लखेड़ा, सुनील शर्मा, आकाश गर्ग आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles