नरेश खुराना
काशीपुर (महानाद) : कुंडा क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ शाहू में फैक्ट्रियों और राइस मिलों से होने वाला वायु प्रदूषण चरम सीमा पर है। ग्रामवासियों के द्वारा प्रदूषण विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी फैक्ट्री स्वामियों और राइस मिल स्वामियों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की कार्यवाही का कोई भय नहीं है।
क्षेत्र में खुलेआम फैक्ट्रियों/राइस मिलों से प्रदूषण फैलाया जा रहा है, इससे ग्रामवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। बच्चे महिलाएं और बुजुर्गों को फैक्ट्रियों से आने वाली राख का सामना करना पड़ रहा है। खुले में खाना खाने में बिना चश्मे के मोटरसाइकिल चलाने में, महिलाओं को अपनी दैनिक दिनचर्या के घरेलू कार्य करने में, स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में ग्रामवासियों द्वारा उप जिलाधिकारी एवं पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को शिकायत कर प्रदूषण की समस्या से अवगत कराया गया था किंतु वर्तमान तक किसी प्रकार की कोई भी संतोषजनक कार्यवाही फैक्ट्रियों और राइस मिलों के विरुद्ध नहीं की जा सकी है। इससे ग्रामवासियों में रोष है।
ग्रामवासियों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि अति शीघ्र अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामवासी आंदोलन कर फैक्ट्रियों और राइस मिलों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करेंगे।