हल्दुआ शाहू में शिकायतें भेजने के बावजूद भी नहीं थम रहा वायु प्रदूषण

0
120

नरेश खुराना
काशीपुर (महानाद) : कुंडा क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ शाहू में फैक्ट्रियों और राइस मिलों से होने वाला वायु प्रदूषण चरम सीमा पर है। ग्रामवासियों के द्वारा प्रदूषण विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी फैक्ट्री स्वामियों और राइस मिल स्वामियों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की कार्यवाही का कोई भय नहीं है।

क्षेत्र में खुलेआम फैक्ट्रियों/राइस मिलों से प्रदूषण फैलाया जा रहा है, इससे ग्रामवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। बच्चे महिलाएं और बुजुर्गों को फैक्ट्रियों से आने वाली राख का सामना करना पड़ रहा है। खुले में खाना खाने में बिना चश्मे के मोटरसाइकिल चलाने में, महिलाओं को अपनी दैनिक दिनचर्या के घरेलू कार्य करने में, स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में ग्रामवासियों द्वारा उप जिलाधिकारी एवं पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को शिकायत कर प्रदूषण की समस्या से अवगत कराया गया था किंतु वर्तमान तक किसी प्रकार की कोई भी संतोषजनक कार्यवाही फैक्ट्रियों और राइस मिलों के विरुद्ध नहीं की जा सकी है। इससे ग्रामवासियों में रोष है।

Advertisement

ग्रामवासियों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि अति शीघ्र अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामवासी आंदोलन कर फैक्ट्रियों और राइस मिलों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here